Budget 2024 : इलेक्ट्रिक गाड़‍ियों को चार्ज करना होगा आसान! बजट में वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को संसद में अंतरिम बजट (Budget 2024) पेश किया। इसमें इलेक्‍ट्र‍िक वीकल सेक्‍टर को लेकर भी बात की गई। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार चार्जिंग इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वीकल (EV) नेटवर्क का विस्तार करेगी। साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क में ई-बसों को प्रोत्साहित किया जाएगा यानी बड़ी संख्‍या में इलेक्‍ट्र‍िक बसें आने वाले समय में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का जरिया बनेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वीकल के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि ईवी सेक्‍टर की मुख्‍य जरूरत चार्जिंग स्‍टेशन हैं।  वित्त मंत्री ने बताया कि आगामी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में पूरे देश में ईवी चार्जिंग पॉइंट्स के इंस्टॉलेशन और उनकी सप्लाई के लिए वेंडरों को अप्रूवल दिया जाएगा।

इसका सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जो चार्जिंग स्‍टेशनों की कमी के चलते ईवी खरीदने से बच रहे हैं। चार्जिंग इंस्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर के मजबूत होने से देश में ईवी सेल्‍स में और तेजी आने की उम्‍मीद है। वित्त मंत्री ने यह भी उम्‍मीद जताई कि ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करने से जॉब्‍स के मौके बढ़ेंगे। इस सेक्‍टर में ट्रेंड लोगों की जरूरत होगी जोकि युवाओं के लिए रोजगार का नया विकल्‍प बनकर उभरेगी। गौरतलब है कि भारत सरकार ने साल 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है।

हाल में लॉन्‍च हुई ईवी कार की बात करें तो Tata Punch.ev को पिछले महीने लॉन्‍च किया गया। इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख से 13.29 लाख रुपये है। वहीं Punch.ev Long Range की कीमत 12.99 लाख रुपये से 14.49 लाख रुपये तक है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *