Budget 2024: पीएम किसान से लेकर मानधन तक… अंतरिम बजट 2019 में हुए थे ये बड़े ऐलान, इस बार क्या?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करेंगी. वहीं पूर्ण बजट इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद पेश किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में इससे पहले 2019 में अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया गया था, जिसे तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jetli) के अस्वस्थ होने के कारण वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने पेश किया था.

इस अंतरिम बजट में कई बड़े ऐलान किए गए थे.

2019 के अंतरिम बजट में हुए बड़े ऐलान

आमतौर पर कहा जाता है कि अंतरिम बजट में कोई बड़ा नीतिगत बदलाव नहीं होता है, लेकिन 1 फरवरी 2019 को पीयूष गोयल द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट में कई बड़े ऐलान किए गए थे, जिनमें एक अहम फैसला था वेतनभोगी करदाताओं के लिए मानक कटौती (Standard Deduction) को 10,000 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए इसे 40,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये करना.

PM-Kisan योजना की शुरुआत

वित्त वर्ष 2019-20 में स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बढ़ाने के अलावा किसानों को तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना का ऐलान किया गया था. इसके तहत 2 हेक्टेयर तक एग्रीकल्चर लैंड वाले किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये तीम समान किस्तों में देने का ऐलान किया गया था. इसके तहत 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसान परिवारों को कवर किया गया था. वहीं राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए 750 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *