Budget 2024: घर खरीदने वालों को बजट में मिल सकता है तोहफा, पांच लाख तक बढ़ सकती है ब्याज पर मिलने वाली छूट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के द्वारा मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट एक फरवरी को पेश किया जाने वाला है. इस अंतरिम बजट की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
हालांकि, बजट अंतरिम होगा मगर लोगों की अपेक्षा इससे कुछ कम नहीं है. सरकार के द्वारा मध्यवर्ग को लुभाने के लिए नई स्कीम से लेकर टैक्स में छूट जैसी घोषणाएं की जा सकती हैं. अन्य सेक्टरों के साथ रियल एस्टेट भी सरकार की तरफ आशा के साथ देख रहा है. अफोर्डेबल होम बायर्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार होम लोन के ब्याज पर मिलने वाले टैक्स की छूट को बढ़ा सकती है. कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CREDAI) ने मांग की है कि होम लोन के ब्याज रीपेमेंट में अभी दो लाख रुपये तक की छूट दी जाती है. इसे बढ़ाकर पांच लाख किया जाना चाहिए. वर्तमान में बैंकों का ब्याज दर काफी ऊंचा है. ऐसे में, घर खरीदारों को टैक्स में छूट देकर प्रोत्साहित किया जा सकता है. नाइट फ्रैंक इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया था कि पिछले साल देश के आठ बड़े शहरों में 50 लाख तक के घरों की बिक्री में करीब 16 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है. रिपोर्ट में इसका कारण, प्रोपर्टी के महंगे रेट और बैंकों के महंगे ब्याज दरों को बताया है.