Budget 2024: फिनटेक कंपनियों के लिए सस्ता हो जाएगा कर्ज देना, बजट में सरकार बस दे ये राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट करेगी। हर वर्ष सरकार की ओर से बजट में कई घोषणाएं की जाती हैं, जिससे कि देश की अर्थव्यवस्था को गति दी जा सके और आम आदमी तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
ऐसे में अर्थव्यवस्था के सभी सेक्टरों को बजट से कुछ न कुछ उम्मीद होती है, जिससे कि उनका क्षेत्र पहले के मुकाबले अधिक तेजी के साथ ग्रोथ कर सके।
Vande Bharat की रफ्तार से दौड़ रहे इस रेलवे शेयर की तेजी पर लगा ब्रेक, एक महीने में दिया 62% का रिटर्न
Pradhan Mantri Suryodaya Yojana क्या है, जानिए किसे मिलेगा इसका फायदा
Online Loan लेने का है प्लान, इन तरीकों को अपनाएं, धोखाधड़ी से बचने में मिलेगी मदद
इस बार हमने फिनटेक सेक्टर की कंपनी पेमी के सीईओ और संस्थापक, महेश शुक्ला से बात की है, जिन्होंने बताया कि फिनटेक सेक्टर वित्तीय समावेशन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। मोदी सरकार ने पिछले दोनों कार्यकाल में वित्तीय समावेशन को काफी प्रोत्साहित किया है। इस कारण से इस बार के बजट में फिनसेक्टर को काफी उम्मीदें हैं।
इंडिया फिनटेक क्रेडिट फंड का हो गठन
महेश शुक्ला ने बताया कि इस बार से बजट से ‘द डिजीटल लैंडिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (डीएलएआई) को उम्मीद है कि फिनटेक कंपनियों को किफायती वित्त प्रदान करने के लिए समर्पित इंडिया फिनटेक क्रेडिट फंड (आईएफसीएफ) का गठन किया जाए। द डिजीटल लैंडिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, डिजीटल उधार देने वाली कंपनियों का एक संगठन है।