Budget 2024 Live: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट, निर्मला सीतारमण संसद में करेंगी पेश
Budget 2024: नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद में पेश करेंगी. बजट सत्र के पहले दिन ही सरकार ने साफ कर दिया है कि इस बार का बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में पेश करने पर केंद्रित होगा. लेकिन मौजूदा वक्त में सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं. निजी उपभोग के खर्च में आई कमी को पूरा करने के लिए आम लोगों के हाथों में ज्यादा पैसा देना होगा. इसके लिए सरकार को टैक्स में राहत देनी होगी. सरकार के सामने कॉर्पोरेट निवेश में स्थिरता लाना दूसरी बड़ी चुनौती है, क्योंकि निवेश से नौकरियों के अवसर भी बनेंगे. बजट से हर वर्ग को उम्मीदें हैं. ऐसे में आज वित्त मंत्री अपने पिटारे से क्या क्या सौगात देंगी, इसका इंतजार पूरे देश को है.
आज पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट पर पूरे देश की नजर है और हर वर्ग की अपनी उम्मीदें हैं. किसान,मैनुफैक्चरिंग सेक्टर से लेकर लघु, कुटीर उद्योग से जुड़े लोग आस लगाए बैठे हैं. ऐसे में नई टैक्स रिजीम में बदलाव संभव है. बचत के लिए नए उपाय किए जा सकते हैं. मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ सकता है. किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ाई जा सकती है. MSME के लिए कर्ज की राह आसान की जा सकती है. महिलाएं भी निर्मला सीतारमण के पिटारे से अपने लिए कुछ खास चाहती हैं.