Budget 2024 Live Stream: कहां और कैसे देख सकते हैं बजट, ये रही पूरी डिटेल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार, 23 जुलाई, 2024 को संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी. देशवासियों को बजट में होने वाली अहम घोषणाओं का बेसब्री से इंतजार है. बजट 2024 में आगामी वर्ष के लिए मोदी सरकार की वित्तीय रणनीति और आर्थिक प्राथमिकताओं की रूपरेखा पेश की जाएगी, जिनमें इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने से लेकर सामाजिक कल्याण योजनाओं पर जोर देने, टैक्स नीतियों में बदलाव करने और राजकोषीय घाटे को कम करने आदि पर चर्चा की उम्मीद है. वित्त मंत्री मंगलवार की सुबह 11 बजे संसद में वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए आम बजट पेश करेंगी, जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. ऐसे में आम बजट कहां और कैसे देख सकते हैं, हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे.
इन प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देख सकते हैं बजट
संसद में पेश होने वाले केंद्रीय बजट का सीधा प्रसारण वित्त मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.finmin.nic.in पर होगा. आप लोग इस वेबसाइट पर विजिट करके बजट का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा केंद्रीय बजट सरकारी चैनलों जैसे- संसद टीवी और दूरदर्शन पर भी देखा जा सकता है. साथ ही बजट 2024 का सीधा प्रसारण इन दोनों चैनलों के YouTube प्लेटफॉर्म पर भी उलब्ध होगा. आप यहां से भी वित्त मंत्री का बजट भाषण सीधे देख और सुन सकेंगे. इसके अलावा आप tv9 bharatvarsh की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर भी केंद्रीय बजट 2024 का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
कहां मिलेंगे केंद्रीय बजट के दस्तावेज
केंद्रीय बजट 2024 में क्या अहम घोषणाएं की गई इसकी सारी डिटेल्स सरकार की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. आप लाोग आधिकारिक वेबसाइट www.indiabudget.gov.in पर जाकर हिंदी और और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बजट के दस्तावेज देख सकेंगे. ये पीडीएफ फॉरमेट में उपलब्ध होंगे, जिन्हें आप डाउनलोड करके देख व पढ़ सकेंगे.
सातवीं बार बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण
आमतौर पर केंद्रीय बजट फरवरी में पेश किया जाता है, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव और उसके बाद नई सरकार के गठन के कारण वित्त वर्ष 2024-2025 का बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा. निर्मला सीतारमण सातवीं बार संसद में अपना बजट भाषण देंगी. इससे पहले 1 फरवरी को उन्होंने अंतरिम बजट पेश किया था.