Budget 2024: मोबाइल फोन अब होगा सस्ता, बजट से पहले केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कल यानी 1 फरवरी को अंतरिम बजट 2024 पेश करेगी। लेकिन बजट पेश होने से पहले ही सरकार ने एक तोहफा दिया है, जो आम आदमी के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है.
इसके तहत मोबाइल फोन इंडस्ट्री के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. सरकार ने मोबाइल पार्ट्स पर आयात शुल्क घटा दिया है. इस फैसले से मोबाइल फोन की कीमतें कम हो सकती हैं यानी ये सस्ते हो सकते हैं।
15% से घटाकर 10% की गई इंपोर्ट ड्यूटी
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी सरकार ने बुधवार को बजट से पहले मोबाइल पार्ट्स पर आयात शुल्क में कटौती का ऐलान किया है. इसे 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. यह न सिर्फ मोबाइल फोन इंडस्ट्री के लिए बल्कि देश के आम लोगों के लिए भी राहत की खबर है, क्योंकि आयात शुल्क में कटौती से मोबाइल फोन निर्माण की लागत भी कम हो जाएगी और कंपनियां फोन की कीमतें भी कम कर सकती हैं।
फोन इंडस्ट्री की मांग पर सरकार राजी
गौरतलब है कि मोबाइल फोन क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां भारत में स्मार्टफोन निर्माण की लागत को कम करने और चीन और वियतनाम जैसे क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धियों के साथ समान स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए लगभग 10 वर्षों से आयात शुल्क में कटौती की मांग कर रही थीं। सरकार ने बजट पेश करने से एक दिन पहले संसद से इसे हरी झंडी दे दी है.