Budget 2024: सरकार एक वित्त-वर्ष के लिए इस तरह बजट के जरिए खुद को रखती है तैयार, पढ़ें क्यों है खास..

किसी भी देश के लिए बजट बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं और इससे उनकी उम्मीदें भी बहुत होती हैं। इसलिए सरकार अपने आपको कई तरह के बजट के जरिए खुद को तैयार रखती है।

इसमें कई तरह की मद भी शामिल होती हैं, साथ ही कर्ज से लेकर इनकम टैक्स में कटौती मिलने की संभावना जगती है। बजट से इस बात का भी निर्धारण हो जाता है कि कुल राजस्व सरकार को कैसे प्राप्त होगा और भविष्य में किन मदों पर खर्च करना है। यह बजट आगामी वित्त-वर्ष के लिए होता है।

बजट को लेकर भविष्य में एक विशिष्ट अवधि में सरकार के राजस्व और भविष्य में होने वाले व्यय से भी व्यक्त किया जाता है। यह बजट पूरे एक साल के लिए लागू होता है क्योंकि सरकार सभी मदों में होने वाले खर्च का एक अनुमानित आंकड़ा इसी तरह बनाती है कि उसे साल भर में किसी भी चीज के लिए सोचना न पड़े।

यदि भीषण बाढ़ या आपदा में ऐसी कोई जरुरत पड़ती है तो केंद्र सरकार राष्ट्रपति की अनुमति के बाद अपनी संचित निधि से उसे खर्च सकती है। लेकिन, बजट मोटे तौर पर यही बयां करता है कि वित्तीय वर्ष में देश को कैसे राजस्व प्राप्त होगा और केंद्र के व्यया क्या-क्या होंगे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *