Budget Electric Cars: घरेलू बाजार में बेस्ट ऑप्शन हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, किफायती बजट में हो जायेगा काम!
इस लिस्ट में पहला नाम एमजी की कॉमेट का है, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था. इसे 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसकी ARAI रेंज 230 किलोमीटर तक की है.
दूसरा ऑप्शन टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार है. जिसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 12.04 लाख रुपये तक जाती है. ये ईवी दो पावर पैक ऑप्शन के साथ खरीदी जा सकती है, जिनकी ड्राइविंग रेंज 250 किमी और 350 किमी प्रति चार्ज है.
इस लिस्ट में तीसरा नाम टाटा पंच इलेक्ट्रिक एसयूवी का है, जिसकी कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 14.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस इसे भी दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिनकी रेंज 315 किलोमीटर और 421 किलोमटेर प्रति चार्ज है.
चौथा ऑप्शन सिट्रोएन ईसी3 है, जिसकी कीमत 11.61 लाख रुपये से शुरू होकर 12.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. इसे एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर तक की रेंज ली जा सकती है.