50 करोड़ का बजट, 134 करोड़ का कलेक्शन, साउथ के स्टाइलिश स्टार की एक्शन फिल्म यूट्यूब पर है 33 करोड़ व्यूज के पार
एक फिल्म जिसमें आपको जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल जाए, शानदार गाने हों और उस पर जबरदस्त डांस हो. एक्शन सीन ऐसे हों कि हीरो के हर अंदाज पर आप के मुंह से वाउ निकल जाए और, हीरो हीरोइन ऐसे हों जिन्हें देखकर ही दिल खुश हो जाए और स्क्रीन से नजरे हटाने का मन ही न करे.
ऐसी फिल्म को कहा जाता है फुल पैसा वसूल. यहां हम जिस मूवी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो मूवी भी ऐसी है. जो फिल्म पर्दे पर उतरी तो अपने बजट से कहीं ज्यादा कमाई करने में कामयाब रही. इस मूवी का नाम है सराइनोडु जिसका मतलब होता है सही शख्स. अपने नाम की तरह ही मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर सही ही साबित हुई. दिलचस्प यह है कि इस फिल्म को यूट्यूब पर 33 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सराइनोडु में अल्लू अर्जुन और रकुल प्रीत सिंह है. वैसे ये बता दें कि अल्लु अर्जुन साउथ इंडियन फिल्म इंड्स्ट्री में स्टाइलिश स्टार के नाम से मशहूर हैं. इससे उनकी स्टाइल का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है. जो बॉक्स ऑफिस पर बेहद जबरदस्त साबित होती है. जिसकी एक मिसाल है सराइनोडु नाम की ये फिल्म. अल्लू अर्जुन एक ऐसे ही शख्स के किरदार में हैं. जिन्हें पब्लिक ने इतना पसंद किया कि 50 करोड़ रु. में बनी उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 134 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही. ये आंकड़ा घरेलू और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस का मिलाकर है.