Budget Session 2024: बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक, TMC नहीं होंगी शामिल

केंद्र सरकार ने संसद के बजट सत्र से आज यानी रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक के दौरान सरकार संसद के दोनों सदनों के सुचारू संचालन के लिए सभी विपक्षी दलों से सहयोग का अनुरोध करेगी. सर्वदलीय बैठक सुबह 11.00 बजे होगी. सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में टीएमसी शामिल नहीं होगी.
बजट सत्र सोमवार से शुरू होकर अगले महीने की 12 तारीख तक चलेगा. इस दौरान 19 बैठकें होंगी. इस सत्र में सरकार की ओर से छह विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है, जिनमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक भी शामिल है. इस सत्र में जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए संसद की मंजूरी भी मिलेगी. फिलहाल यहां विधानसभा अस्तित्व में नहीं है और केंद्र का शासन है.
23 जुलाई को पेश होगा आम बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को आम बजट पेश करेंगी. इससे पहले कल यानी सोमवार को वो संसद में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक इसलिए बुलाई है, ताकि उन मुद्दों को समझा जा सके जिन्हें सभी राजनीतिक दल बजट सत्र के दौरान उठाना चाहते हैं. इस सत्र के दौरान विपक्ष नीट पेपरलीक और रेल सुरक्षा जैसे मुद्दों को उठा सकती है.
खबर अपडेट की जा रही है…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *