Budget Travel: सस्ते में घूमना चाहते हैं दुनिया तो काउच सर्फिंग है शानदार ऑप्शन

घूमना-फिरना किसको पसंद नहीं होता है. लेकिन इसके लिए जेब में पैसे होने जरूरी होते हैं. कुछ लोग तो सिर्फ बजट के चलते अपना घूमने का प्लान कैंसिल कर देते हैं. ठहरने से लेकर आने-जाने तक काफी पैसे खर्च हो जाते हैं.

लेकिन ट्रैवलिंग को लेकर अब कई सारे सस्ते ऑप्शन आ गए हैं. जिसके चलते अब ट्रैवलिंग और भी आसान हो गई है.

लोगों की ट्रैवलिंग को और आसान बनाने के लिए काउच सर्फिंग का ऑप्शन भी मौजूद है. पिछले कुछ समय से लोग काउच सर्फिंग के चलते खूब ट्रैवलिंग कर रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में और आप कैसे इसका फायदा उठा सकता हैं.

क्या है काउच सर्फिंग

दरअसल, काउच सर्फिंग एक कम्यूनिटी है. इस कम्यूनिटी का मकसद है आपकी ट्रिप को बेहतर बनाया जाए. ये उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो घुमक्कड़ी का शौक रखते हैं. ये ट्रैवलर्स को फ्री में रहने की सुविधा देता है. इस प्लैटफॉर्म को आप सोशल नेटवर्किंग साइट का नाम भी दे सकते हैं. क्योंकि ये दुनियाभर के लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम करता है.

रजिस्ट्रेशन होगा जरूरी

अगर आप सस्ते में होम स्टे करना चाहते हैं तो काउच सर्फिंग का ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं. अदर आपका कहीं अपने ट्रिप के प्लान कर रहे हैं तो ट्रैवलर बतौर गेस्ट खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. इसके साथ ही अपनी ट्रिप प्लानिंग को साझा कर सकते हैं. वहीं, जो लोकल लोग हैं वो खुद को होस्ट के तौर पर रजिस्टर कर सकते हैं, जो अपने घरों लोगों को ठहरने का मौका देते हैं.

काउच सर्फिंग के फायदे

  • काउच सर्फिंग के जरिए आप देशों-विदेशों में घूमने का मौका पा सकते हैं
  • इसके जरिए आपको लोकल लोगों और वहां के कल्चर को जानने का मौका मिलता है
  • जो लोग थोड़ा कम बोलते हैं, वह तमाम लोगों से मिलकर अपने कॉन्फिडेंस को बूस्ट करते हैं
  • आपको सस्ते में अच्छा होम स्टे मिल जाएगा और ट्रिप में कोई दिक्कत नहीं आएगी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *