सिर्फ ₹8499 में खरीदे Samsung का धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी
स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर भारत में Samsung Galaxy M14 4G को लॉन्च कर दिया है।
दरअसल, यह Galaxy M14 5G का सस्ता वेरिएंट है और Galaxy M13 का अपग्रेड वर्जन है। नए Galaxy M14 4G में 6.7 इंच का डिस्प्ले,
स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और 5000 एमएएच की तगड़ी बैटरी है। फोन की शुरुआती कीमत 9000 रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
इतनी है Galaxy M14 4G के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
रैम और स्टोरेज के हिसाब से Samsung Galaxy M14 4G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। फोन दो कलर वेरिएंट आर्टिक ब्लू और सप्पायर ब्लू शेड में आता है। फोन अमेजन पर खरीदने के लिए भी उपलब्ध है।
Samsung Galaxy M14 4G में क्या है खास
फोन 6.7 इंच फुल एचडी प्लस पीएलएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 391 पिक्सेल डेंसिटी 16 मिलियन कलर्स और 1080×2400 पिक्सेल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है।
फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है। जैसे कि हम ऊपर बता चुके हैं, रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो वेरिएंट में आता है और इसमें 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड वन यूआई 5.0 कस्टम स्किन पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 13 मेगापिक्सेल का लेंस मिलता है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है।
फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
फोन का डाइमेंशन 168x78x9 एमएम है और यह सिर्फ 194 ग्राम वजनी है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक भी मिलता है।
Galaxy M14 4G और Galaxy M13 में कितना अंतर
सैमसंग Galaxy M14 4G में, Galaxy M13 के 6.6-इंच पैनल की तुलना में थोड़ा बड़ा 6.7-इंच डिस्प्ले मिलता है। पिछले मॉडल के Exynos 850 प्रोसेसर के बजाए,
नए फोन में हमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है। इससे फोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिल सकता है। हालांकि, बैटरी को डाउनग्रेड किया गया है क्योंकि गैलेक्सी M13 4G पर 6000mAh बैटरी है लेकिन नए मॉडल में केवल 5,000mAh की बैटरी दी है।
हालांकि चार्जिंग स्पीड को 15W से बढ़ाकर 25W कर दिया गया है। Galaxy M13 में 50MP+5MP+2MP कैमरा सेटअप है, जबकि नए Galaxy M14 4G पर हमें 50MP+2MP+2MP कैमरा सेटअप मिलता है। नए मॉडल में सेल्फी के लिए Galaxy M13 के 8MP लेंस की जगह 13MP का फ्रंट कैमरा है।