नए साल से फर्जी SIM खरीदने पर 3 साल जेल 50 लाख जुर्माना!

नए साल से फर्जी सिम खरीदने पर 3 साल की जेल और 50 लाख रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से एक नियम संसद के दोनों सदनों और राज्यसभा और लोकसभा से पास करा लिया गया है। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह बिल कानून बन जाएगा। ऐसे में अगर आप फर्जी दस्तावेज पर फर्जी सिम खरीदते हैं, तो आपको भारी नुकसान उठाना होगा। इसके अलावा केंद्र सरकार ने नए सिम को लेने के नियमों को सख्त कर दिया है।

कहीं आपका सिम फर्जी तो नहीं

क्या आपको मालूम है कि जो सिम आप इस्तेमाल कर रहे हैं, वो फर्जी है या नहीं! बता दें कि इसका पता लगाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको संचार साथी पोर्टल पर विजिट करना होगा। Sanchar Saathi Portal दूरसंचार विभाग के तहत काम करता है।

बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन

नए नियमों के मुताबिक नए साल से मोबाइल सिम लेना सख्त हो जाएगा। नए नियमों के मुताबिक सभी टेलिकॉम कंपनियों जैसे जियो और एयरटेल बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही मोबाइल सिम कार्ड जारी करेंगी। अगर टेलिकॉम कंपनियों नियमों का उल्लंघन करती हैं, तो उनके 2 करोड़ रुपये का जुर्माना देना होगा। वही मोबाइल सिम कार्ड बेचने वाले शॉप का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *