BYD Atto 3: आ रही बीवाईडी की सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Tata EV और MG मोटर की बढ़ेगी मुसीबत!
New Electric Car Launch: भारत में एक नई इलेक्ट्रिक कार आने वाली है. दिग्गज ईवी कंपनी BYD ने 10 जुलाई को नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है. यह कंपनी की किफायती बैटरी से चलने वाली कार हो सकती है. भारतीय ईवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स सबसे बड़ा नाम है. ऐसे में अगर बीवाईडी की नई ईवी आती है तो टाटा के अलावा MG मोटर के लिए भी कंपटीशन बढ़ जाएगा. आइए जानते हैं BYD की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन और रेंज क्या हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार BYD Atto 3 का एक नया और सस्ता वेरिएंट हो सकता है. इसे कम बैटरी पैक की पावर के साथ पेश किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो 10 जुलाई को Atto 3 का सस्ता वेरिएंट दस्तक देगा. बैटरी पैक की पावर और सिंगल चार्ज रेंज आदि जैसी जानकारी आगे पढ़ते हैं.
BYD Atto 3 का सस्ता वर्जन
Atto 3 के सस्ते वेरिएंट में 50kWh बैटरी पैक की सपोर्ट मिल सकती है. इसके मौजूदा मॉडल में 60.48kWh का बैटरी पैक मिलता है. एक बार फुल चार्ज होने पर Atto 3 से 521 किलोमीटर का सफर किया जा सकता है. हालांकि, नई इलेक्ट्रिक में 50kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किए जाने से थोड़ी कम रेंज मिलने की उममीद है.
MG ZS EV से मुकाबला
सस्ता वेरिएंट लॉन्च करके BYD इंडियन मार्केट में खुद को मुकाबले में रख पाएगी. इसकी कीमत MG ZS EV के टॉप मॉडल की कीमत जितनी हो सकती है. MG ZS EV की एक्स-शोरूम कीमत 18.98 लाख रुपये से 25.20 लाख रुपये तक है. इसमें 50.3kWh बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करके 461 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
कितनी होगी कीमत?
Atto 3 की एक्स-शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपये है. इंडियन मार्केट के लिहाज से यह काफी ज्यादा दाम है. दूसरी तरफ, नए वेरिएंट को 26-28 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. कम कीमत करने के साथ बीवाईडी इलेक्ट्रिक कार में से कुछ फीचर्स को कम कर सकती है. अब देखना होगा कि दाम कम रखने के लिए कौन से फीचर्स को हटाया जाएगा.
MG ZS EV के अलावा सस्ती Atto 3 का मुकाबला टाटा हैरियर ईवी और महिंद्रा XUV.e8 जैसी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों से भी होगा. आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति eVX जैसी कारों की भी इससे टक्कर होगी.