Byd Yangwang U8: मछली की तरह पानी में तैर सकती है ये कार! एक बार चार्ज में दौड़ती है 1000km

आप लोगों ने गाड़ी को सड़क पर, पहाड़ों पर और यहां तक की रेगिस्तान में भी दौड़ते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी इस बात की कल्पना भी की है कि कोई कार पानी में भी मछली की तरह तैर भी सकती है? आप भी सोच रहे होंगे कि कैसे कोई गाड़ी आखिर पानी में तैर सकती है, चौंकिए मत ऐसा बिल्कुल हो सकता है. इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी Build Your Dreams यानी BYD के पास एक ऐसी ही शानदार Electric Car है.
BYD की ये इलेक्ट्रिक SUV कंपनी के प्रीमियम ब्रैंड YangWang के अंतर्गत आती है. इस गाड़ी का नाम YangWang U8 है. इस गाड़ी को जो खूबी इस SUV को दूसरों से अलग बनाती है वह यह है कि इस कार के साथ ऑफ- रोडिंग का बढ़िया एक्सपीरियंस मिलता है, साथ ही ये कार पानी मैं भी तैर सकती है.
BYD YangWang U8 Features
इस गाड़ी में कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं, कंपनी का दावा है कि ये कार 1 मीटर से 1.4 मीटर तक बिना डूबे पानी में आगे बढ़ सकती है. इस Electric SUV के किनारों पर कंपनी ने कैमरा दिया है जो हर पल का अपडेट कार में दिए डिस्प्ले पर दिखाता है. इस कार में प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है जिसके साथ चार इलेक्ट्रिक मोटर भी शामिल हैं.
BYD YangWang U8 Range
इस कार में 2.0 लीटर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है और इस गाड़ी में 75 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 49kWh वाली बैटरी दी है, कंपनी का दावा है फुल चार्ज में ये एसयूवी 1000 किलोमीटर तक दौड़ सकती है.
इस एसयूवी को 30 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 18 मिनट का समय लगता है. इस गाड़ी के सभी दरवाजे और एग्जिट प्वाइंट सील लॉक है जिससे पानी अंदर नहीं आ सकता है. 30 मिनट तक और लगभग 3 किलोमीटर तक ये कार पानी की सतह पर आराम से तैर सकती है. कंपनी ने इस फीचर को बाढ़ जैसे इमरजेंसी स्थिति को देखते हुए डिजाइन किया है.
BYD YangWang U8 Price
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत 1.5 लाख डॉलर (लगभग 1 करोड़ 26 लाख रुपये) है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि इस कार को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा या फिर नहीं?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *