Cab Ride Record: रात को कैब में सफर करने से लगता है डर? ऐप में करें ये सेटिंग फिर नहीं रहेगी कोई टेंशन

कैब से सफर करते टाइम अक्सर सेफ्टी का डर बना ही रहता है. ऐसे अगर रात को अकेले सफर करना हो तो टेंशन और भी ज्यादा बढ़ जाती है. घर में इंतजार करने वाले भी चैन की नींद नहीं सो पाते हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताएंगे जिसके बाद आपको रात में कैब से सफर करने में कोई डर नहीं लगेगा.
Uber Audio Recording feature
यहां हम आपको उबर के ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर की बात करेंगे. ये फीचर कंपनी ने पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए बनाया है. इस फीचर के जरिए पैसेंजर सेफ्टी और भी पक्की हो जाती है. उबर का ये फीचर इन्श्योर करता है कि पैसेंजर बिना डरे आराम से सफर करे. अगर आप अपनी सवारी के दौरान सेफ महसूस नहीं करते हैं, तो अब आप ऐप के अंदर राइड का ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
कैसे ऑन होगा ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर?
जब आपकी उबर राइज शुरू हो जाती है तो राइट कॉर्नर पर ब्लू आइकन बना आता है. उस ब्लू आइकन पर क्लिक करें, आइकन पर क्लिक करने के बाद ऑडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन शो होगा. ऑडियो रिकॉर्डिंग को ऑन कर दें. इससे आपकी पूरी राइड की ऑडियो रिकॉर्ड होती रहेगी. इसका मतलब ये है कि आपकी और ड्राइवर की बातचीत, आसपास की आवाज सब कुछ रिकॉर्ड होता रहेगा.
इसके बाद एक कॉन्टेक्ट सलेक्ट करें जिसे आपकी ट्रिप की लोकेशन डिटेल्स लेकर सब कुछ शो होगा. अगर आपको कुछ भी गलत महसूस होता है तो यहीं पर नीचे 100 नंबर भी शो होता है जिसपर आप डायरेक्ट कॉल कर सकते हैं.
कैब में बैठने से पहले तीन चीजें रखें ध्यान

जब भी आप कोई कैब या बाइक बुक करते हैं तो उसमें बैठने से पहले ये तीन चीजें जरूर करलें. इसमें पहला कि अगर ड्राइवर प्रोफाइल फोटो से अलग है या नंबर मैच नहीं हो रहा है, तो ड्राइवर की कोई सफाई ना सुनें. ऐसी कैब में बिलकुल ना बैठें और ऐप पर उसकी रिपोर्ट करें.
दूसरा कैब में बैठते ही अपनी लाइव लोकेशन किसी भी अपने को शेयर जरूर करें. किसी ना किसी को पता होना चाहिए कि आप कहां से कहां पर जा रहे हैं.
इसके अलावा कैब में चाइल्ड लॉक अलाउड नहीं होता है. अगर आपकी कैब में चाइल्ड लॉक लगा है तो तुंरत उस पर एक्शन लें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *