Cabinet Decisions: ठाणे-पुणे को नई मेट्रो लाइन की सौगात, क्या अब होगा महाराष्ट्र चुनाव का ऐलान?

केंद्रीय मंत्रिमंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में पुणे और ठाणे को नई मेट्रो लाइन की सौगात मिली है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा सरकार ने 3 और अहम फैसले लिए हैं. पुणे और ठाणे को मेट्रो की ये सौगात ऐसे समय मिली है,जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने का इंतजार किया जा रहा है.
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इसी के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा की भी उम्मीद की जा रही थी. हालांकि इस पर चुनाव आयोग ने कुछ कारणों के चलते चुनाव नहीं कराने की बात कही. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की एक बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए,जिसमें महाराष्ट्र के पुणे और ठाणे शहर की मेट्रो को लेकर भी फैसला हुआ.
ठाणे में बनेगी रिंग मेट्रो
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मुंबई से लगे ठाणे में एक रिंग मेट्रो बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इसकी लागत करीब 12,200 करोड़ रुपए आएगी. ये मेट्रो ठाणे के सभी ट्रांसपोर्टेशन हब को आपस में जोड़ेगी. साथ ही मुंबई मेट्रो से भी लिंक होगी. ये करीब 29 किमी लंबी होगी.
इसी के साथ सरकार ने पुणे मेट्रो की स्वर्णगेट और कटराज लाइन के विस्तार को भी मंजूर किया है. इसकी लागत 2,954.54 करोड़ रुपए आएगी. ये विस्तार करीब 5.46 किमी लंबा है.
कैबिनेट ने बेंगलुरू मेट्रो के तीसरे-फेज को भी पूरा करने का फैसला किया है. इसके लिए 15,611 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है. इसमें एक कॉरिडोर 32.15 किमी का जेपी नगर 4th फेज से केंपापुरा का होगा. इस पर 21 स्टेशन होंगे. वहीं दूसरा कॉरिडोर 12.50 किमी का होसाहल्ली से कडाबगेरे के बीच होगा. इसमें 9 स्टेशन होंगे.
बनेंगे दो नए एयरपोर्ट भी
सरकार ने देश में दो नए एयरपोर्ट बनाने के फैसले को भी कैबिनेट में मंजूरी दी है.बागडोगरा और बेहटा में अब सिविल एविएशन के लिए दो नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. इन पर 2,962 करोड़ रुपए की लागत आएगी.
शुक्रवार की कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने कुल 34,000 करोड़ रुपए के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को मंजूर किया है. देश में एक निश्चित राशि के इंफ्रा प्रोजेक्ट को कैबिनेट से अप्रूव कराना होता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *