का हैदराबाद में डेरा, 10 दिन में फ्लोर टेस्ट. झारखंड में अब तक क्या-क्या हुआ?
झारखंड में सियासी खेल अभी जारी है। भले ही चंपई सोरेन के रूप में राज्य को नया सीएम मिल गया है लेकिन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं को विधायकों के टूट का डर सता रहा है। गठबंधन को डर है कि बीजेपी उनके विधायकों से संपर्क कर सकती है।
इसलिए अधिकतर विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया है। चार्टर्ड प्लेन से विधायकों को हैदराबाद ले जाया जा रहा है।
दरअसल, चंपई सोरेन को 5 फरवरी को बहुमत साबित करना होगा। बताया जा रहा है कि उसी दिन सभी विधायकों को हैदराबाद से रांच लाया जाएगा। सभी विधायक फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे। इस मामले में एक वरिष्ठ नेता ने कहा ‘इस समय हम कोई रिस्क नहीं ले सकते क्योंकि भाजपा हमारे विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर सकती है।’
10 प्वाइंट में समझिए झारखंड की राजनीति में अब तक क्या-क्या हुआ?
भूमि घोटाले मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया। जिसके दो दिन बाद शुक्रवार चंपई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए।
चंपई सोरेन के अलावा कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता ने भी शपथ ली।
चंपई सोरेन को 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट का सामना करना है।
विधायकों को गुरुवार को ही रांची से हैदराबाद जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाइट कैंसिल हो गई। भाजपा ने सवाल उठाया कि गठबंधन क्यों डरा हुआ है जबकि चंपई सोरेन पहले ही शपथ ले चुके हैं।
गठबंधन ने 43 सदस्यों के समर्थन का दावा किया है जबकि बहुमत का आंकड़ा 41 है। 81 सदस्यीय विधानसभा में झामुमो के 29 विधायक, कांग्रेस के 17, राजद और सीपीआई (एमएल) के पास एक-एक सीट है। वहीं बीजेपी के पास 26, एएसजेयू के पास 3 और निर्दलीय व अन्य के पास 3 विधायक हैं
हेमंत सोरेन को शुक्रवार को कोर्ट ने पांच दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया। हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह हस्तक्षेप नहीं करेगी और उन्हें झारखंड हाईकोर्ट जाने को कहा।
हेमंत सोरेन की ओर से पेश हुए वकील राजीव रंजन सिंह ने अपील की कि पूर्व सीएम को जेल में रहने की अनुमति दी जानी चाहिए क्योंकि उन्हें खतरा हो सकता है।
जैसे ही लगभग 40 विधायक बेगमपेट एयरपोर्ट पर पहुंचे एआईसीसी तेलंगाना प्रभारी दीपा दास मुंशी और राज्य परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने उनका स्वागत किया।
विधायकों को हैदराबाद के बाहरी इलाके में लियोनिया रिज़ॉर्ट में ठहराए जाने की संभावना है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके लिए 70 कमरे बुक किए गए हैं।
विधायक इस सप्ताह के अंत तक रिसॉर्ट में रहेंगे और फ्लोर टेस्ट से पहले रांची आएंगे।