पुरुषों में बार-बार यूरिन इन्फेक्शन का कारण बन सकती हैं ये 5 खराब आदतें, आज ही बदलें
क्या पुरुषों को भी होता है यूरिन इन्फेक्शन? हां, पुरुषों को भी यूरिन इन्फेक्शन (Urinary Tract Infection) हो सकता है, हालांकि यह महिलाओं में अधिक देखा जाता है।
यूरिन इन्फेक्शन आमतौर पर यूरिनरी ट्रैक्ट के किसी भी हिस्से में बैक्टीरिया के प्रवेश से होता है। अगर किसी पुरुष के यूरिन में ज्यादा बैक्टीरिया हों, तो यह यूरिन इन्फेक्शन को बढ़ा सकता है। प्रोस्टेट ग्रंथि के संक्रमण से भी यूरिन इन्फेक्शन हो सकता है। यूरेथ्रा में बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। पुरुषों में यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण महिलाओं की तुलना में कम होते हैं, लेकिन कुछ सामान्य लक्षण शामिल हो सकते हैं।
जैसे- पेशाब करते समय दर्द या जलन होना, यूरिन में बदबू, गुलाबी यूरिन आदि। पुरुषों में कुछ खराब आदतों के कारण यूरिन इन्फेक्शन हो जाता है। ऐसी 5 आदतों के बारे में आगे विस्तार से बात करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ में डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और यूरोलॉजिस्ट डॉ संजीत कुमार सिंह से बात की।