क्या क्रीम लगाकर स्किन को हमेशा के लिए गोरा किया जा सकता है? जान लें सच्चाई

हमारे देश में स्किन को गोरा करने वाले तमाम प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जाते हैं. बाजार में तमाम कंपनियां दावा करती हैं कि उनकी फेयरनेस क्रीम को लगाने से लोगों की स्किन का कलर फेयर हो सकता है.

कई तरह के फेशियल और स्किन ट्रीटमेंट के जरिए फेयरनेस पाने का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है. महिला और पुरुष दोनों ही इन प्रोडक्ट्स का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. अब सवाल है कि क्या वाकई किसी फेयरनेस क्रीम से स्किन को हमेशा के लिए गोरा किया जा सकता है? डर्मेटोलॉजिस्ट की मानें तो किसी भी क्रीम को लगाने से स्किन हमेशा के लिए फेयर नहीं हो सकती है. स्किन का कलर जेनेटिक फैक्टर पर निर्भर करता है और किसी भी तरह इसे बदला नहीं जा सकता है. हां, कई चीजों का इस्तेमाल कर स्किन में निखार आ सकता है.

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत के मुताबिक किसी भी क्रीम या अन्य ट्रीटमेंट से स्किन को परमानेंटली गोरा नहीं किया जा सकता है. जब तक लोग क्रीम लगाते हैं, तब तक भले ही स्किन के कलर में थोड़ा फर्क आए, लेकिन धीरे-धीरे स्किन अपने नेचुरल कलर में आ जाती है. अगर आप लंबे समय तक किसी भी ट्रीटमेंट को मेंटेन करेंगे, तब तक स्किन टोन में थोड़ा बदलाव आ सकता है. आज के समय में तमाम एंटीऑक्सीडेंट शॉट्स, आईवी ड्रिप और टेबलेट फॉर्म में मिल रहे हैं, जिससे स्किन पर ग्लो आ सकता है. हालांकि इन चीजों को भी मेंटेन करने की जरूरत होती है. इनके यूज के बिना स्किन टोन को हमेशा के लिए बदलना पॉसिबल नहीं हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *