बच्चों में तेजी से बढ़ रहे कैंसर के मामले, इन मामूली लक्षणों को न करें नजरअंदाज

कैंसर एक बेहद गंभीर बीमारी है. यह किसी भी उम्र और लिंग के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है. डॉ. आरके चौधरी, निदेशक एवं प्रमुख मेडिकल ऑन्कोलॉजी, मेट्रो हॉस्पिटल नोएडा ने बताया कि बच्चों में कैंसर के मामले बड़ों की तुलना में कम होते हैं, लेकिन कुछ लक्षण हो सकते हैं.

कई बार माता-पिता इन लक्षणों को आम समस्या मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन जब समस्या बढ़ जाती है, तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है.

क्या होते हैं लक्षण-

अगर हम बच्चों के कैंसर के बारे में बात करें तो , तरह तरह के कैंसर बच्चों में भी होते हैं और यह बहुत दुखद बात है कि छोटे छोटे बच्चें जिनकी उम्र खेलने की होती है उस टाइम पे वो कैंसर से पीड़ित होते हैं. बच्चों के कैंसर के लक्षण की बात करें तो बच्चों में कॉमन कैंसर जो होता है वो ब्लड कैंसर होता है, जिसमें बच्चे को बुखार की तकलीफ हो सकती है , कमज़ोरी आ जाती है और शरीर के किसी भी अंग से ब्लीडिंग होने की समस्या हो सकती है और हड्डियों में कमजोरी, बॉडी का पीला पड़ना, आंखों की पुतलियों में बदलाव आना, गले या पेट में गांठ का अहसास होना, भूख न लगना, तेजी से वजन कम होना जैसे सिम्पटम्स देखने को मिलते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *