Cannes 2024: फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं…हुमा कुरैशी ने ब्रांड्स को दी नसीहत

हुमा कुरैशी ने साल 2012 में अपनी पहली फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में डेब्यू किया था. फिल्म के प्रीमियर के मौके पर उन्हें रेड कार्पेट पर वॉक करने का मौका मिला था. इस साल 77वें ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए थे. इस साल ये फिल्म फेस्टिवल 14 मई से 25 मई तक चला. इस बार रेड कार्पेट पर ऐसे चेहरे भी नजर आए जो फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते हैं. इस पर हुमा कुरेशी का रिएक्शन आया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए इस पर आपत्ति जताई है.
हुमा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, “मुझे उम्मीद है कि इनमें से कुछ ब्रांड/कंपनियां जो सैकड़ों डॉलर खर्च करके ऐसे लोगों को भेजती हैं जिनका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं है, अब छोटी और इंडिपेंडेंट फिल्मों को भी सपोर्ट करेंगी.” इस साल ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में भारत की कई महिलाएं नजर आईं. हुमा कुरैशी ने उनके बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें इन ‘इंक्रेडिबल वुमन’ पर गर्व है जिन्होंने भारत का नाम ऊंचा किया है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया डेब्यू
हुमा कुरैशी ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. अपनी पहली फिल्म के दौरान ही उन्हें ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में शामिल होने का मौका मिला था. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ये फिल्म आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. पिक्चर में हुमा कुरेशी के साथ-साथ मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार अहम अहम रोल में थे.

View this post on Instagram

A post shared by Manjari | Celebrity & Bridal Makeup Artist | Delhi (@makeupbymanjari)

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 करोड़ रुपये में बनी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ने वर्ल्डवाइड करीब 33.90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. हुमा आखिरी बार वेब सीरीज ‘महारानी 3’ में नजर आई थीं. इसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर उपलब्ध है. हुमा की आखिरी फिल्म ‘तरला’ थी. ये मूवी साल 2023 में रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने ‘तरला’ का किरदार निभाया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *