Cannes 2024: भारतीय फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने जीता ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड, कान्स में रचा इतिहास

Cannes film festival 2024: कला के क्षेत्र में भारत ने पिछले कुछ साल से दुनियाभर में खूब तरक्की की. भारत ने ग्रैमी अपने नाम किया. इसके बाद भारत ने ऑस्कर्स में भी धूम मचाई. और अब कान्स में भारत का जलवा देखने को मिल रहा है. भारत ने कान्स 2024 में बड़ी सफलता हासिल कर ली है. पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को कान्स में बड़ी उप्लब्धि मिली है. फिल्म ने ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड अपने नाम किया है और ऐसा करने वाली ये देश की पहली फिल्म बन गई है. फिल्म का निर्देशन पायल कपाड़िया ने किया है.
पायल कपाड़िया ने देश का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया है. दरअसल फिल्म को कान्स 2024 में Palme d’Or कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया भले ही वे इस समारोह में पहला और सबसे खास सम्मान जीतने से चूक गई लेकिन फिल्म ने कान्स का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान हासिल कर लिया है. फिल्म ने ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा और ऐसा करने वाली ये भारत की पहली फिल्म भी बन गई. इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए एक्स पर कान्स ने भी इस फिल्म की घोषणा दी और ये अवॉर्ड जीतने के लिए टीम को बधाई दी. देश के लिए इस गुड न्यूज के साथ ही कान्स फिल्म फेस्टिवल का 77वां संस्करण खत्म भी हो गया.

30 साल बाद मिला था मौका
कान्स में भारत की पिछली फिल्म 30 साल पहले नॉमिनेट हुई थी. अब 30 साल बाद जब भारत को ये अवसर मिला तो पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने इसका फायदा उठाया और एक बड़ा अवॉर्ड देश की झोली में डाल दिया. इस फिल्म का लेखन भी पायल ने ही किया था. जबकी इसका निर्माण थॉमस हैकिम, रणबीर दास और जूलियन ग्रॉफ ने मिलकर किया है. फिल्म में कणि कुश्रुति, दिव्या प्रभा और छाया कादम ने अभिनय किया है. इसकी कहानी मुंबई में रहने वाली तीन महिलाओं की कहानी है जो विपरीत परिस्थितियों में अपने ख्वाबों को पूरा करने का प्रयास करती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *