Captain Miller Collection Day 5: ‘हनु मैन’ और ‘गुंटूर कारम’ के आगे ‘कैप्टन मिलर’ की हुई ये हालत, कमा पाई इतने करोड़

इन दिनों सिनेमाघरों में साउथ फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। मकर संक्रांति के दिन दक्षिणी राज्य से कई फिल्में रिलीज हुईं. जिसमें महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर करम’ से लेकर तेजा सज्जा की ‘हइसके साथ ही धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ और शिवकार्तिकेय और रकुल प्रीत सिंह की ‘अयलान’ भी स्क्रीन पर आईं।नुमान’ तक शामिल है।

सभी फिल्मों में दर्शकों का दिल जीतने की होड़ लगी रहती है. इन सबके बीच पीरियड ड्रामा फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ भी अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। ‘कैप्टन मिलर’ धनुष की फिल्म है जिसमें वह अंग्रेजी सेना का किरदार निभा रहे हैं। यह कहानी है मंदिर बनाने वाले मजदूरों की, जिन्हें अपनी मेहनत का मीठा फल नहीं मिलता। इस फिल्म में मजदूरों के संघर्ष को दिखाया गया है. ‘कैप्टन मिलर’ ने तमिल भाषा में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म हिंदी भाषा से कमाई कर रही है।

सिंगल डे कलेक्शन में ‘अयलान’ से पीछे हुई ‘कैप्टन मिलर’

‘कैप्टन मिलर’ को अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ‘गुंटूर करम’ और ‘हनु मान’ के पीछे है। लेकिन ‘आयलान’ से आगे. ‘कैप्टन मिलर’ पहले दिन से चौथे दिन तक कारोबार पर हावी रहता है। लेकिन पांचवें दिन की कमाई में ‘अयालान’ ने ‘कैप्टन मिलर’ को पछाड़ दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘आयलान’ ने पांचवें दिन अब तक 6.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसकी तुलना में कैप्टन मिलर ने एक दिन में सिर्फ 4.50 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, ‘कैप्टन मिलर’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी भी ‘अयालान’ से आगे है। अगर इस कलेक्शन की तुलना ‘आयलान’ से करें तो यह ज्यादा है। अयलान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 27.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *