कप्तान की उम्मीद पर खरे उतरे यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा की 4 साल पहले की भविष्यवाणी हुई सच

भारतीय क्रिकेट इस समय में अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रिकॉर्ड 179 रनों की पारी खेली, जिसके बदौलत मेजबान ने 6 विकेट पर 336 रन बनाए। यशस्वी की इस दमदार पारी के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा की चार पहले की गई भविष्यवाणी भी अब सच होती हुई दिखाई दे रही है।

दरअसल यह साल 2020 की बात है, जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझ रही थी। उस दौरान यशस्वी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो 2019 में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच का हाइलाइट्स था। फाइनल में यशस्वी ने झारखंड के खिलाफ 203 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर मुंबई को 39 रन से जीत दिलाई थी। उस समय यशस्वी 17 साल 192 दिन के थे। इस उम्र में यशस्वी लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया पहले खिलाड़ी बने थे।यशस्वी के इसी हाइलाइट्स वीडियो पर रोहित शर्मा ने कमेंट ने भी किया था। रोहित ने यशस्वी के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कमेंट मिला लिखा था, ‘अगला सुपरस्टार’। अब चार बाद यशस्वी रोहित की कप्तानी में भारतीय सीनियर टीम में खेल रहे हैं।

रोहित ने जिस विश्वास के साथ यशस्वी के उस वीडियो पर कमेंट किया था, चार साल बाद अब बाएं हाथ के इस ओपनर बल्लेबाज ने उसे बिल्कुल सही साबित करके दिखाया है। यशस्वी भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार हैं। यशस्वी को टीम इंडिया में जहां भी मौका मिला उन्होंने उसका फायदा उठाया है।

दोहरा शतक लगाकर रचेंगे इतिहास

यशस्वी जायसवाल अपने बेहतरीन लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वह 179 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऐसे में दूसरे दिन उन्हें दोहरा शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 21 रन बनाने होंगे। यशस्वी अगर ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 5 साल बाद कोई भारतीय बल्लेबाज दोहरा शतक लगाएगा। वहीं ऐसा कारनामा करने वाले वह भारत के 25वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *