Car में नहीं करने चाहिए ये मॉडिफिकेशन, वरना कटेगा मोटा चालान
कार में कुछ मॉडिफिकेशन ऐसे होते हैं जिन्हें करने पर न सिर्फ गाड़ी का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है, बल्कि आपको भारी चालान भी भरना पड़ सकता है. बहुत से लोग गाड़ी का लुक और बेहतर करने के लिए ये मॉडिफिकेशन कराते हैं, उन्हें सरकार के नियमों की जानकारी नहीं होती. जिस वजह से उनके उपर कानूनी कार्रवाई होती है.
इसीलिए हम आपके लिए कार में कभी नहीं कराने वाले मॉडिफिकेशन की जानकारी लेकर आए हैं. जिनको अगर आप फॉलो करेंगे तो आप चाहे फिर कार में कितना भी बदलाव करा लें आपको कोई फाइन नहीं भरना पड़ेगा.
लाउड हॉर्न या एक्स्ट्रा लाउड एग्जॉस्ट
अगर आप अपनी कार में बहुत तेज आवाज वाला हॉर्न या एग्जॉस्ट लगवाते हैं, तो यह कानून के खिलाफ है और इसके लिए चालान काटा जा सकता है.
अनअप्रूव्ड हेडलाइट्स और टेललाइट्स
कार की हेडलाइट्स या टेललाइट्स को बदलकर ऐसा लाइटिंग सिस्टम लगाना जो बहुत ज्यादा चमकदार या डिफॉल्ट लाइट्स से अलग हो, गैरकानूनी हो सकता है.
सस्पेंशन मॉडिफिकेशन
अगर आप कार की ग्राउंड क्लीयरेंस को कम या ज्यादा करने के लिए सस्पेंशन में बदलाव करते हैं, तो यह सुरक्षित नहीं होता और चालान काटा जा सकता है.
सनरूफ या मॉडिफाइड रूफ
कार में सनरूफ या छत के साथ छेड़छाड़ करना भी नियमों के खिलाफ है और इसके लिए जुर्माना लग सकता है. इसके अलावा बहुत से लोग गाड़ी की सनरूफ में अलग-अलग किस्म के पेंट और डिजाइन से अपनी गाड़ी के लुक को बदल लेते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका भी चालान कट सकता है.
कलर चेंज
अगर आप कार के रंग को बदलवाते हैं, तो उसे आरटीओ में अपडेट करना जरूरी होता है. बिना अपडेट किए अगर आप ड्राइव करते हैं, तो चालान काटा जा सकता है.कुछ लोग अपनी कार को आकर्षक बनाने के लिए बड़े बंपर गार्ड्स या बॉडी किट्स लगवाते हैं. अगर ये आरटीओ द्वारा अप्रूव्ड नहीं हैं, तो यह गैरकानूनी है.