Car Insurance: थर्ड पार्टी, कॉम्प्रिहेंसिव और स्टैंडअलोन, कौनसा कार इंश्योरेंस में है फायदा?

कार के साथ-साथ इसका इंश्योरेंस लेना भी बेहद जरूरी है. बिना इंश्योरेंस आपका चालान भी काटा जा सकता है. लेकिन ये सिर्फ मजबूरी नहीं बल्कि आपकी सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए भी जरूरी है. अब बात आती है कि आखिर कौनसा इंश्योरेंस लेने में आपका फायदा है? दरअसल कार इंश्योरेंस कुल तीन तरह के होते हैं- थर्ड पार्टी, कॉम्प्रिहेंसिव और स्टैंडअलोन.
अगर आप कार इंश्योरेंस के इन तीनों टाइप के बारे में नहीं जानते और ये भी नहीं चुन पा रहे हैं कि गाड़ी के लिए कौनसा बीमा करवाना बेहतर होगा, तो आइए समझते हैं इन तीनों तरह के इंश्योरेंस के बारे में.
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस
ये इंश्योरेंस पॉलिसी उन नुकसान और चोटों को कवर करती है, जो आपकी कार के कारण किसी थर्ड पार्टी (व्यक्ति या संपत्ति) को होते हैं. यानी आपकी तरफ से किए गए बीमा फायदा आपको नहीं बल्कि नुकसान झेलने वाली पार्टी को मिलता है. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भारत में कानूनी रूप से अनिवार्य है. बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के कार चलाना अवैध है. ये इंश्योरेंस आपकी खुद की कार को हुए नुकसान या चोरी को कवर नहीं करता है.
इसका प्रीमियम सबसे कम होता है, इसलिए यह सस्ता होता है. यह आपको कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है और किसी दुर्घटना के मामले में तीसरे पक्ष के दावों से बचाता है.
कब चुनें: अगर आपका बजट सीमित है और आप मिनिमल कानूनी जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं. या फिर आपकी कार पुरानी है और उसकी मार्केट वैल्यू कम है, तो ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस
ये पॉलिसी थर्ड पार्टी के साथ-साथ आपकी खुद की कार को हुए नुकसान (चोरी, आग, बाढ़, दुर्घटना आदि) को भी कवर करती है. इसमें आप अपनी पॉलिसी में ऐड-ऑन कवर (जैसे जीरो डेप्रिसिएशन, इंजन प्रोटेक्शन आदि) जोड़ सकते हैं. इससे आपको और आपकी कार को लगभग सभी प्रकार के जोखिमों से सुरक्षा मिलती है. अच्छी बात ये कि आप अपनी जरूरत के मुताबिक ऐड-ऑन कवर जोड़ सकते हैं.
कब चुनें: अगर आपकी कार नई है या उसकी मार्केट वैल्यू ज्यादा है, तो कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस बेहतर सुरक्षा देता है. अगर आप अपनी कार के हर तरह के जोखिम को कवर करना चाहते हैं, तो यह सही विकल्प है.
स्टैंडअलोन इंश्योरेंस
ये पॉलिसी सिर्फ आपकी खुद की कार को हुए नुकसान (दुर्घटना, आग, बाढ़, चोरी आदि) को कवर करती है. इसमें थर्ड पार्टी इंश्योरेंस शामिल नहीं होता. आप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के साथ इसे कंबाइन कर सकते हैं या इसे अलग से खरीद सकते हैं. अगर आपके पास पहले से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है और आप केवल अपनी कार को कवर करना चाहते हैं, तो यह ऑप्शन उपयोगी हो सकता है. आप अपनी जरूरतों के अनुसार इस पॉलिसी को कस्टमाइज कर सकते हैं.
कब चुनें: अगर आपके पास पहले से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है और आप अपनी कार के लिए एक्स्ट्रा कवर चाहते हैं. या फिर आप थर्ड पार्टी और खुद की कार के कवर को अलग-अलग खरीदना चाहते हैं.
कुलमिलाकर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस न्यूनतम कानूनी सुरक्षा के लिए उपयुक्त है, खासकर अगर आपका बजट कम है या आपकी कार पुरानी है.
कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस नई या महंगी कारों के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प है, जो बड़े लेवल पर सेफ्टी-सिक्योरिटी देता है.
स्टैंडअलोन इंश्योरेंस उन लोगों के लिए है जो पहले से थर्ड पार्टी कवर रखते हैं और अपनी कार के लिए ज्यादा सुरक्षा चाहते हैं.
आपकी जरूरत, कार की वैल्यू, और बजट के आधार पर सही विकल्प चुनें. अगर आप पूरी सुरक्षा चाहते हैं और बजट इसकी इजाजत देता है, तो कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस सबसे उपयुक्त है. अगर आप सीमित बजट पर हैं, तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का चुनाव कर सकते हैं, जबकि स्टैंडअलोन इंश्योरेंस उन स्थितियों के लिए अच्छा है जहां आपको केवल अपनी कार का कवर चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *