बंदर, मोर और नारियल से Car Insurance कंपनियां हुईं परेशान!

आए दिन आवारा जानवरों द्वारा वाहन चालकों पर हमले के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब इन मामलों से कार इंश्योरेंस कंपनियों (Car Insurance Companies) का सिरदर्द बढ़ गया है.

गाड़ियों को जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने के मामले हाल ही के दिनों में तेजी से बढ़े हैं. इसके अलावा कार पर नारियल गिरने या प्राकृतिक रूप से नुकसान होने के मामलों में भी इजाफा हुआ है.

कार इंश्योरेंस कंपनी गो डिजिट (Go Digit) ने बताया कि साल 2023 में उसके पास कुल 20 ऐसे मामले आए जिसमें कंपनी ने गुस्सैल हाथियों के हमले से कार को हुए नुकसान की भरपाई की. कंपनी के मुताबिक, पिछले साल आवारा जानवरों और पंक्षियों द्वारा वाहनों को नुकसान पहुंचाने के मामले भी बढ़े हैं.

आवारा कुत्ते और पक्षी भी कर रहे परेशान

गो डिजिट ने बताया कि अकेले लखनऊ के इंदिरा नगर में कुत्तों द्वारा कार को नुकसान पहुंचाए जाने के 110 मामले सामने आए, जिसमें इंश्योरेंस कंपनी ने कस्टमर्स को क्लेम दिया. इसके अलावा प्राकृतिक कारणों से भी कार को होने वाले नुकसान के मामलों में इजाफा हुआ. पिछले साल कई ऐसे लोगों ने पॉलिसी क्लेम किया जिनकी कारें नारियल गिरने या बंदर और पक्षियों द्वारा पेड़ से कुछ खाने का सामान गिरा देने से खराब हो गईं.

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *