Car Monsoon Tips: मानसून में सेफ ड्राइविंग के लिए दिमाग में बैठा लें ये बातें, आराम से कटेगा रास्ता

मानसून के सीजन में गाड़ी का खास ख्याल रखना पड़ता है, नहीं तो एक छोटी सी लापरवाही की वजह से गाड़ी पर हजारों-लाखों का खर्च आ सकता है. हम आज आप लोगों को कुछ कॉमन लेकिन जरूरी जानकारी बताने वाले हैं जो आमतौर पर लोगों को पता तो होती है लेकिन लोग बारिश के मौसम में गाड़ी चलाते वक्त इन बातों को नजरअंदाज कर बैठते हैं.

अगर आप नहीं चाहते कि बारिश के मौसम में कार चलाते वक्त बीच रास्ते में आपको भी गाड़ी को धक्का मारना पडे तो आज ही दिमाग में इन जरूरी बातों को बैठा लीजिए. अगर आप इन बातों को ध्यान में रखते हुए बारिश के मौसम में ड्राइव करेंगे तो आपको रास्ते में कोई भी दिक्कत नहीं होगी.
Car Driving in Rainy Season: इन 2 बातों का रखें ख्याल
पहली जरूर बात, आपके पास हैचबैक, सिडान या फिर एसयूवी, कोई भी गाड़ी क्यों न हो. जब भी आप कार ड्राइव करें और ऐसे रास्ते से गुजरें जहां सड़क पर पानी भरा हुआ है तो इस तरह की सड़क पर गुजरने से पहले अपनी गाड़ी के ग्राउंड क्लियरेंस को जरूर याद कर लें. हैचबैक और सिडान गाड़ियों का ग्राउंड क्लियरेंस कम होता है यानी इंजन में पानी जाने का खतरा ज्यादा रहता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि आपके पास एसयूवी है तो आप बिंदास पानी भरी सड़क पर गाड़ी ले जाएं, एसयूवी गाड़ी के इंजन में भी पानी जा सकता है.

पहले अपने आगे जा रही गाड़ियों को पानी से निकलते हुए देख लें और फिर अपनी गाड़ी के ग्राउंड क्लियरेंस को ध्यान में रखते हुए ही इस बात का निर्णय लें कि आपको पानी से भरे उस रास्ते से गुजरना चाहिए या नहीं.

दूसरी जरूरी बात, बारिश के मौसम की तुलना आम दिनों में सड़क पर निर्धारित स्पीड पर गाड़ी चलाने में कोई दिक्कत नहीं लेकिन बारिश की वजह से सड़क गीली होने की वजह से टायर की ग्रिप सड़क पर उतनी मजबूत नहीं रहती है. यही वजह है कि इस बात की सलाह दी जाती है कि बारिश के मौसम में कार को सड़क के लिए निर्धारित स्पीड के बजाय कम स्पीड पर ही चलाएं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *