Car Problems: Fuel Pump की ये कमी बैठा देगी गाड़ी का इंजन, चलाने से पहले जरूर चेक करें

गाड़ी खरीदना काफी नहीं है, कार की देखभाल करना भी जरूरी है. अगर समय पर Car Servicing या फिर गाड़ी की मरम्मत न करवाई जाए तो किसी एक पार्ट में खराबी के चलते गाड़ी के बाकी पार्ट्स भी खराब हो सकते हैं. आज हम आप लोगों को बताएंगे कि अगर गाड़ी में लगा Fuel Pump फेल या फिर खराब हुआ तो गाड़ी कौन-कौन से संकेत देती है.
आइए जानते हैं कि अगर Car Fuel Pump में आई दिक्कत को समय रहते दुरुस्त नहीं करवाया गया तो गाड़ी के कौन-कौन से पार्ट्स खराब हो सकते हैं?फ्यूल पंप फेल होने से कई समस्याएं आ सकती हैं.
Car Problems: गाड़ी में आ सकती हैं ये दिक्कतें

इंजन खराब होना: फ्यूल पंप फेल होने से इंजन को फ्यूल नहीं मिल पाता, जिससे इंजन ओवरहीट हो सकता है और खराब हो सकता है.
माइलेज कम होना: फ्यूल पंप अगर खराब हो गया तो फ्यूल की आपूर्ति कम हो जाती है, जिससे गाड़ी का माइलेज कम हो सकता है.
फ्यूल लीकेज: फ्यूल पंप में अगर कहीं भी लीकेज है तो गाड़ी के फ्यूल टैंक से फ्यूल गिरने लगेगा. अगर आपकी कार के पास किसी ने आकर माचिस वगैरह कुछ भी जलाया तो गाड़ी में आग लगने का भी खतरा है.

Car Fuel Pump Signs: क्यों खराब होता है फ्यूल पंप

फ्यूल पंप में खराबी की वजह से ये पार्ट खराब हो सकता है.
फ्यूल फिल्टर में खराबी की वजह से फ्यूल पंप खराब हो सकता है.
फ्यूल पंप की मोटर में खराबी की वजह से दिक्कत हो सकती है.

कैसे ठीक होगा Car Fuel Pump?

फ्यूल पंप में अगर दिक्कत है तो फ्यूल पंप को चेंज करवाना होगा.
फ्यूल फिल्टर खराब है तो फिल्टर को चेंज करने के बाद ही परेशानी दूर होगी.
अगर फ्यूल पंप की मोटर में खराबी का पता चलता है तो तुरंत ठीक करवाएं, नहीं तो गाड़ी का इंजन भी खराब हो सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *