कार की सीट बेल्ट पर खुफिया बटन, होता है बड़े काम का, शायद ही कोई जानता होगा कारण!

ड्राइविंग करते वक्त सीट बेल्ट पहनना बेहद जरूरी होता है. इसकी वजह से हादसे के दौरान लोगों की जान भी बच जाती है. पर सीट बेल्ट से जुड़ी एक बेहद महत्वपूर्ण बात है, जिसके बारे में शायद लोगों को कम ही जानकारी होगी. ये एक बड़ा राज है, जो यूं तो कार चालकों की आंखों के सामने ही होता है, पर उन्हें इसके बारे में पूरी तरह नहीं पता होता. कार की सीट बेल्ट पर एक खुफिया बटन (Why secret button on car seat belt) बना होता है. ये बेहद काम का होता है. पर हमारा दावा है कि शायद ही कोई इसके बारे में जानता होगा!

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार टिकटॉक अकाउंट @epiccfacts पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें सीट बेल्ट पर बने इस बटन (Button on seatbelt reason) से जुड़ी जानकारी दी गई है. यूं तो इसका जो काम है, वो बेहद आसान है, और उसके बारे में आसानी से सोचा जा सकता है, पर कम ही लोग जानते होंगे. दरअसल, ये बटन सीट बेल्ट पर लगे बकल को पीछे जाने से रोकता है.

सीट बेल्ट पर बटन क्यों?

सीट बेल्ट पर एक बकल लगा होता है. जब सीट पर बैठने वाला व्यक्ति, बगल में लगी सीट बेल्ट को अपनी ओर खींचता है, तो बकल को साइड में बने खांचे के अंदर डाल देता है, जहां वो फंस जाता है. पर जब बकल निकाला जाता है, तो वो ढीला होता है और बेल्ट पर खिसकते हुए नीचे की ओर जा सकता है. उसे बार-बार ऊपर करने में असुविधा ना हो, इस वजह से सीट बेल्ट पर ये छोटा सा बटन बना दिया जाता है. ये दबता नहीं है, पर इससे बकल पीछे जाने से रुक जाता है, और आगे की ओर ही टिका रहता है. वो पीछे नहीं जाता, जिससे बांधने वाले को असुविधा नहीं होती है. इस तरह बकल को आगे रखा जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *