Car Washing Tips: हफ्ते में 2 बार धो रहे हैं कार तो हो जाएं सावधान, कबाड़ हो जाएगी गाड़ी

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में कई लोग अपनी कार को साफ रखने के लिए हफ्ते में 2 बार भी धो देते हैं. कार को साफ रखना सही है लेकिन जरूरत से ज्यादा साफ करना परेशानी खड़ी कर सकता है. अगर आपको हफ्ते में दो बार कार धोने की आदत है तो इसे तुरंत बदल लें, वरना हो सकता है कि आपकी कार कबाड़ बन जाए. दरअसल, जब हम जरूरत से ज्यादा बार को धोते हैं तो गाड़ी को नुकसान पहुंच सकता है. अब आखिर ऐसी क्या वजह है कि कार धोने से परेशानी खड़ी हो जाती है, आइए जानते हैं.
ज्यादा कार धोने से होने वाले नुकसान

जंग लगने का खतरा: कार को बार-बार धोने से इसकी पेंटिंग में दरारें आ सकती हैं, जिससे पानी और नमी अंदर घुसकर जंग का कारण बन सकती हैं.
पेंट छूटने का खतरा: बार-बार साबुन और पानी के संपर्क में आने से कार का पेंट धीरे-धीरे खराब हो सकता है और छूटने लग सकता है.
बॉडी खराब: कार धोने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हार्ड कैमिकल और स्पंज कार की बॉडी में खरोंच पैदा कर सकते हैं और उसे खराब कर सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक चीजों को नुकसान: बार-बार पानी के संपर्क में आने से कार के इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स खराब हो सकते हैं.
पानी और एनर्जी की बर्बादी: बहुत ज्यादा कार धोने से पानी और एनर्जी की बर्बादी होती है. वैसे भी पानी अमूल्य रिसोर्स है, इसे बर्बाद नहीं करना चाहिए.

कार धोने की सही आदत

जरूरत के अनुसार धोएं: कार को केवल तभी धोएं जब वह वास्तव में गंदी हो.
इन चीजों का यूज करें: सॉफ्ट स्पंज और माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें. कठोर स्पंज और कपड़ों से कार की पेंट पर खरोंच आ सकती है.
मौसम का ध्यान रखें: ठंडे मौसम में कार धोने से बचें, क्योंकि इससे पानी जम सकता है और नमी जंग का कारण बन सकती है.
छाया में धोएं: कार को सीधी धूप में धोने से पेंट खराब हो सकता है.
कार को सुखाएं: कार धोने के बाद उसे अच्छी तरह सुखाएं. पानी की बूंदें कार पर धब्बे छोड़ सकती हैं और पेंट को खराब कर सकती हैं.

कार धोने के ऑप्शन
कार को पानी से धोने के बजाय आप ड्राइक्लीन कर सकते हैं. कार सीट और अंदरूनी चीजों को ड्राई वॉश करके साफ किया जा सकता है. इससे पानी की बचत होगी और आपकी कार भी साफ रहेगी. इसके अलावा वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. लगातार पानी के संपर्क में आने से जंग का खतरा है, और जंग कार की बॉडी को खराब करता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *