2 करोड़ की कार का चढ़ा खुमार, हर महीने 3 लाख रुपये EMI देकर खरीद रहे लोग
भारत में लग्जरी कार का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. कई रईस भारतीय इंटरनेशनल ब्रांड की कार को खरीदने को बेताब हैं. लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता पोर्शे इंडिया (Porsche India) ने 2023 में 914 इकाइयों के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ रिटेल सेल्स दर्ज की.
सालाना आधार पर यह 17 प्रतिशत की वृद्धि है. पोर्शे इंडिया की ओर से जारी इस बारे में बयान जारी किया गया.
कंपनी के अनुसार, कंपनी ने सर्वाधिक 113 Taycan की डिलीवरी कर रिकॉर्ड दर्ज करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया. हैरान करने वाली बात है कि इस कार की कीमत डेढ़ करोड़ से 2 करोड़ तक जाती है.
नए शो रूम खोलेगी कंपनी
इसके अलावा, कंपनी ने इसी अवधि में 911 मॉडल की रिकॉर्ड 65 इकाइयों की आपूर्ति की गई. पोर्शे इंडिया के निदेशक (ब्रांड) मैनोलिटो वुजिकिक ने कहा, ” 2023 पोर्शे इंडिया के लिए एक और मजबूत वर्ष रहा जहां हर मॉडल की बिक्री ने हमारे उत्साहजनक परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.” उन्होंने कहा कि यह 2024 के लिए एक अच्छी नींव रखता है जिसमें कई नए उत्पाद पेश किए जाएंगे. कंपनी के अनुसार, 2024 की पहली छमाही में पुणे और हैदराबाद में नए शोरूम खोले जाएंगे.