बर्फ में फंसी थी 2 करोड़ की कार, फिर आई मारुति की सस्ती एसयूवी… देखें वीडियो

मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) को भारतीय बाजार में लॉन्च हुए लगभग एक साल होने वाला है. हालांकि, कंपनी अन्य बजट ऑफ रोडर एसयूवी की तरह अपनी पहचान नहीं बना पाई है.

कंपनी को उम्मीद के मुताबिक जिम्नी के लिए कस्टमर नहीं मिल रहे हैं, लेकिन इसने अपने परफॉरमेंस की बदौलत कई लोगों को आकर्षित किया है. हाल ही में जिम्नी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए, इसके बारे में जान लेते हैं. कैमरे में कैद हुई एक वायरल वीडियो में Maruti Suzuki Jimny को Land Rover Defender और Mahindra Scorpio जैसे ऑफ-रोड वाहनों को बर्फ से बाहर निकालते देखा गया है. ये ऑफ रोडर कारें मोटी बर्फ में फंस गई थीं.

ये वीडियो संभवतः जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के पास कहीं शूट किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.बर्फ से कारों को खींच लाई Jimny?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ब्लैक रंग की मारुति जिम्नी केवल एक टो स्ट्रैप की मदद से लैंड रोवर डिफेंडर जैसी भारी-भरकम उपयोग एसयूवी को बाहर निकाल रही है. जिम्नी से दो एसयूवी को एक-एक करके बाहर निकाला जाता है. दूसरी एसयूवी महिंद्रा की स्कॉर्पियो क्लासिक है. आपको बता दें कि भारत में लैंड रोवर डिफेंडर के टाॅप वैरिएंट की कीमत 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *