Causes of cancer : इंसान क्यों हो जाता है कैंसर का शिकार? डॉक्टरों ने बताया
कुछ सालों पहले तक भारत में सबसे अधिक मौतें दिल की बीमारियों के कारण होती थी, लेकिन अब कैंसर से हो रही हैं. कैंसर के केस भी साल दर साल बढ़ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, भारत में बीते एक दशक में कैंसर के मामलों में 12 से 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. 2020 में भारत में कैंसर के 14 लाख नए मामले आए थे. 2025 तक यह आंकड़ा 15 लाख तक पहुंचने की आशंका है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं भारत में हर साल कैंसर के 10 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं.
महिलाओं में ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर और पुरुषों में लंग्स कैंसर काफी तेजी से बढ़ रहा है. कैंसर के अधिकतर केस आज भी एडवांस यानी आखिरी स्टेज में सामने आ रहे हैं. ऐसे में मरीजों की जान बचाना एक चुनौती बन जाता है. कैंसर को लेकर एक बड़ा सवाल आज भी यही है कि ये होता कैसे और क्यों है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने एक्सपर्ट्स से बातचीत की है.
क्यों होता है कैंसर?
राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में एचओडी डॉ. विनीत तलवार बताते हैं कि कैंसर के कई कारण हैं. इनमें सबसे प्रमुख है किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन करना. कैंसर के 40 से 45 फीसदी मामलों में तंबाकू कारण होता है. तंबाकू की वजह से मुंह, फेफड़े और जीभ का कैंसर होता है. तंबाकू के अलावा भी कई दूसरे कारण हैं जो इंसान को कैंसर का शिकार बना देते हैं.
जेनेटिक : कैंसर के 5 से 7 फीसदी मामले जेनेटिक होते हैं. यानी यह बीमारी एक से दूसरी जनरेशन में जाती है. अगर माता -पिता में किसी को कैंसर है तो बच्चे में भी ये जा सकता है. ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में ऐसा ज्यादा देखा जाता है.
डाइट : अगर किसी व्यक्ति का खानपान खराब है और वह अपनी डाइट में अधिक मैदा खाता है जैसे फास्ट फूड का सेवन अधिक करता है तो उसको आंतों का कैंसर होने का खतरा सामान्य व्यक्ति की तुलना में अधिक होता है.
मोटापा : बढ़ता मोटापा शरीर में किसी भी प्रकार के कैंसर का एक बड़ा रिस्क फैक्टर है. मोटापा के कारण इंसान कैंसर की जद में आ सकता है.
शराब : शराब लिवर के कैंसर का कारण बनती है. अगर कोई व्यक्ति ज्यादा शराब पीता है तो उसकी इम्यूनिटी पर भी इसका असर पड़ता है.
पर्यावरण के फैक्टर : जैसे वायु प्रदूषण, खराब पानी और खराब खाना भी कैंसर के बढ़ते मामलों का एक
एक्सरसाइज न करना : खराब लाइफस्टाइल भी कैंसर का कारण हैं. कम फिजिकल एक्टिविटी करने वालों में कैंसर का रिस्क हमेशा ज्यादा होता है.
केमिकल : अगर आप कुछ प्रकार के केमिकल के संपर्क में रहते हैं तो भी कैंसर हो सकता है. उदाहरण के तौर पर जो लोग पेंट की फैक्ट्री में काम करते हैं उनको बेंजीन केमिकल के कारण कैंसर हो जाता है.
इम्यूनिटी भी एक कारण
स्वास्थ्य नीति विशेषज्ञ और कैंसर सर्जन डॉ. अंशुमान कुमार बताते हैं कि जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है उनमें कैंसर का खतरा अन्य लोगों की तुलना में अधिक होता है. कमजोर इम्यून सिस्टम की वजह से शरीर कैंसर सेल्स की आसानी से पहचान नहीं कर पाता है और बीमारी का शिकार हो जाता है.
कैसे करें बचाव
डॉ. अंशुमान बताते हैं कि कैंसर से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपना लाइफस्टाइल और खानपान ठीक रखें. रोजाना एक्सरसाइज करें. 30 साल की उम्र के बाद कैंसर की स्क्रीनिंग कराएं. स्मोकिंग और शराब का सेवन न करें. अगर आपको कैंसर के लक्षण जैसे वजन का अचानक कम होना, शरीर में गांठ, खांसी खत्म न होना और हमेशा पेट में दर्द की शिकायत बनी रहती है तो डॉक्टर से सलाह लें और इलाज कराएं.