CBI की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत मामले में कस्टम डीसी समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई स्थित एक निजी फर्म को अनुचित फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत मांगने लेने से संबंधित एक मामले में सीमा शुल्क के एक उपायुक्त (डीसी), एक अधीक्षक और इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) तुगलकाबाद, दिल्ली के एक अधिकारी सहित 3 लोक सेवकों और एक सीएचए के साथ ही दिल्ली के एक कर्मचारी सहित निजी फर्म के 2 लोगों को किया है.
सीबीआई ने बीते 6 सितंबर को सीमा शुल्क के एक उपायुक्त, एक अधीक्षक और इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) तुगलकाबाद, दिल्ली के एक अधिकारी सहित 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आरोप है कि लोक सेवक, मुंबई स्थित फर्म पर कम जुर्माना लगाने के बदले में दिल्ली स्थित निजी कंपनी के आरोपी सीएचए से रिश्वत की मांग कर रहे थे.
निजी पार्टियों से रिश्वत वसूलने का आरोप
ये भी आरोप है लोक सेवक एक दूसरे के साथ मिलक उक्त कस्टम हाउस एजेंट सहित निजी लोगों के साथ साजिश रचकर आयात/निर्यात खेप और कस्टम बांड से संबंधित लंबित मामलों को निपटाने के लिए विभिन्न निजी पार्टियों से रिश्वत लेते थे. इसके साथ ही आरोप लगाया गया कि आईसीडी के आरोपी अधिकारी और डीसी (सीमा शुल्क) खेपों के लिए सीमा शुल्क निकासी के लिए आरोपी सीएचए और दिल्ली स्थित फर्म के आरोपी कर्मचारी के साथ नियमित संपर्क में थे और विभिन्न निजी पार्टियों से रिश्वत वसूल कर रहे थे. कथित तौर पर रिश्वत की रकम उक्त आईसीडी अधिकारी ने अपने बैंक खाते में ली थी और उसके बाद आरोपी डीसी को पहुंचा दी थी.
फर्म के बिलों पर कम जुर्माना लगाने की सिफारिश
इसके अलावा ये भी आरोप लगाया गया है कि 9 अगस्त को आरोपी सीएचए ने उक्त डीसी से संपर्क किया और उनसे मुंबई स्थित फर्म के बिलों पर न्यूनतम जुर्माना लगाने के लिए कहा. डीसी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो 70,000 रुपए का जुर्माना लगाएंगे. इसके लिए उन्होंने सीएचए से रिश्वत की मांग की. आईसीडी के आरोपी अधिकारी ने 10 अगस्त को आरोपी सीएचए से संपर्क किया और पुष्टि की कि डीसी ने 70 हजार का जुर्माना लगाया है और रिश्वत की राशि जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए कहा. 3 सितंबर को मुंबई स्थित फर्म के आरोपी कर्मचारी ने उक्त सीएचए से संपर्क किया और बताया कि रिश्वत की रकम उसे दिल्ली में सौंप दी जाएगी.
CBI के जाल में फंसे आरोपी
5 सितंबर को सीएचए ने कथित तौर पर रिश्वत की राशि एकत्र की और आरोपी अधीक्षक को आईसीडी, तुगलकाबाद में दिल्ली स्थित फर्म के आरोपी कर्मचारी के जरिए से 50 हजार रुपए की रिश्वत दी. उक्त सीएचए बची हुई राशि 6 सितंबर को आईसीडी, तुगलकाबाद स्थित उनके कार्यालय में पहुंचाएगा. इस दौरान सीबीआई ने 6 सितंबर को अपना जाल बिछाया और मुंबई स्थित एक फर्म पर कम जुर्माना लगाने के बदले 72 हजार रुएप की रिश्वत का आदान -प्रदान करने के दौरान आरोपी उपायुक्त, आईसीडी के आरोपी अधिकारी और कस्टम हाउस एजेंट (सीएचए) को पकड़ लिया.
9 जगहों पर ली गई तलाशी
सीबीआई ने आरोपी अधीक्षक, आईसीडी, तुगलकाबाद को भी गिरफ्तार किया, जिन्हें 5 सितंबर को कथित तौर पर 50 हजार रिश्वत का भुगतान किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश, राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद उन्हें 14 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली, मुंबई, फ़रीदाबाद, गुरुग्राम, रायगढ़ और किन्नौर (हिमाचल प्रदेश) में भी आरोपी व्यक्तियों के 9 स्थानों पर तलाशी ली गई, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज और करीब 19.25 लाख कैश बरामद हुआ है.