Celeb Style: त्योहारों के लिए परफेक्ट हैं ये इयररिंग्स, सेलेब्स से लें स्टाइल टिप्स

Traditional Earrings: सावन के महीने से ही भारत में त्योहार शुरू हो जाते हैं. ये त्योहार दिवाली तक चलते रहते हैं. ये त्योहार महिलाओं के लिए और भी खास होते हैं. यही वो मौका होता है जब वह 16 श्रृंगार करती हैं. आउटफिट के साथ-साथ एक्सेसरीज भी कमाल की होनी चाहिए. तभी भी लुक पर चांर चांद लगेंगे. आजकल मल्टीकलर इयररिंग्स भी ट्रेंडिंग में दिख रहे हैं. ये काफी स्टाइलिश लगते हैं. आप मल्टीकलर आउटफिट्स के साथ इन्हें कैरी कर सकते हैं. ये देखने में काफी ग्रेसफुल लगते हैं. लेकिन आप इन्हें किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं.सावन के मौसम में फूल और ​हरियाली से प्रकृति सज जाती है. ऐसे में इस मौसम के त्योहारों में भी आप इसकी झलक दिखाना चाहती हैं तो फ्लावर इयररिंग्स बेस्ट हैं. ये आपको सिंपल और क्लासिक लुक देंगे.इस हरियाली तीज पर अगर आप ट्रेडिशनल अवतार में नजर आना चाहती हैं तो झुमके वियर करना न भूलें. झुमके हर प्रकार के फेस पर अच्छे लगते हैं. अगर आपका चेहरा लंबा या पतला है तो भी आप पर झुमके अच्छे लगेंगे. वहीं हैवी या ओवल फेस वालों को भी ये सूट करते हैं.चांद बालियां इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. अगर आप भी इस हरियाली तीज पर स्टाइलिश दिखने का मन बना चुकी हैं तो चांद बालियां जरूर वियर करें. इन बालियों से कम मेकअप में भी आपको शानदार लुक मिलेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *