महिला के साथ हिंसा पर सेंसरशिप नहीं लगती सिर्फ धार्मिक भावनाएं..’, कोंकर्णा सेन को इंटीमेट सीन के बाद FIR का सताया डर

कोंकणा सेन शर्मा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। कोंकणा सेन बड़ी आसानी से हर किरदार में खुद को ढाल लेती हैं। एक्ट्रेस ने महज 4 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था।

1983 में वह ‘इंदिरा’ में चाइल्ड एक्टर के रूप में दिखाई दी थीं। एक्ट्रेस हाल ही में वेब सीरीज किलर सूप में नजर आई हैं।

इसमें उनके साथ एक्टर मनोज बाजपेयी मुख्य रोल में हैं। इस सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। उनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने OTT करियर और सेंसरशिप पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें डर लगता है कि कब किस बात के लिए FIR हो जाए। एक्ट्रेस और क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं।

कोंकणा सेन शर्मा ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘शो बनाने में भी काफी समय लगता है और जब दर्शक इसे देखते हैं तब तक काफी समय बीत चुका होता है। जैसे ही आप शूटिंग पूरी करते हैं तो आप बहुत कमजोर महसूस करते हैं, लेकिन जब तक यह रिलीज होती है तब तक आप कुछ हद तक शांत हो जाते हैं और यह अच्छी बात है।

जब तक भारत में ओटीटी का बोलबाला नहीं था, तब तक मैं फार्गो और ब्रेकिंग बैड जैसी इंटरनेशनल सीरीज देखा करती थी। मैं इस कॉन्सेप्ट से अनजान नहीं थी, और ऐसी सीरीज करने के लिए एक्साइटेड थी क्योंकि मैंने केवल मूवीज और शॉर्ट फिल्में ही की थीं। इसलिए जब मुझे पहली बार मुंबई डायरीज ऑफर हुई तो मैं बहुत खुश हो गई थी क्योंकि मैंने कभी वेब सीरीज में काम नहीं किया था।’

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *