कोरोना को लेकर केंद्र अलर्ट- 2 सप्ताह में 16 मौतें, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- हर 3 महीने में मॉक ड्रिल करें अस्पताल
कोरोना संक्रमण एक बार फिर से दुनियाभर में पैर पसारना शुरू कर दिया है. कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है. भारत में भी लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की.
समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के साथ नीति आयोग के सदस्य और स्वास्थ्य विभाग के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं और तैयारियों के साथ ही संक्रमण की रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई. बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें घबराने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते हुए, “संपूर्ण सरकार” दृष्टिकोण के साथ मिलकर काम करने का समय आ गया है.
यह भी पढ़ें- टेंशन बढ़ा रहा कोरोना, 9 दिन में दोगुने हुए मामले, आज केंद्र सरकार की बड़ी बैठक
अस्पतालों में की जाए मॉक ड्रिल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की तैयारियों की मॉक ड्रिल पर जोर देते हुए कहा कि हर 3 महीने में एक बार सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जाए. मामलों पर निगरानी रखी जाए. मंत्री राज्यों को आश्वासन दिया कि केंद्र की तरफ से राज्यों को पूरी सहायता दी जाएगी. मंत्री ने राज्यों से ये भी कहा कि ठंड के मौसम और त्योहारी सीजन को देखते हुए बेहतर उपाय किए जाएं.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों में हालिया वृद्धि को देखते हुए, स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारी पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। pic.twitter.com/wYJh3Glt3V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2023
केरल में लोगों से मास्क पहनने की अपील
बैठक में केरल के मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि कोरोना के मामलों पर निगरानी रखी जा रही है. जो भी टेस्ट हो रहे हैं उन्हें
डब्ल्यूजीएस के लिए जा रहे हैं. मंत्री ने बताया कि अस्पताल की तैयारियों, उपकरण, पीपीई किट की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में सभी लोगों से मास्क पहनने की अपील की गई हैं.
देश में कोरोना के 2311 एक्टिव मामले
आपको बता दें कि फिलहाल देश में कोरोना के 2311 एक्टिव मामले हैं, केरल में 292, तमिलनाडु में 13, महाराष्ट्र में 11
कर्नाटक में 9, तेलंगाना और पुडुचेरी में 4, दिल्ली और गुजरात में 3, के साथ ही पंजाब और गोवा में एक एक केस मिला है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 341 मामले सामने आए हैं, वहीं केरल में 3 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं पिछले दो सप्ताह के अंदर 16 लोगों की मौत हुई है.