सूर्यकुमार से भी तेज शतक जड़कर मचाया तहलका, इस बल्लेबाज के हमले से कांपे गेंदबाज

साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाजों ने मिलकर जोहानसबर्ग के मैदान में जमकर तबाही मचाई और 200 रनों की पार्टनरशिप की. ये पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका में खेले गए किसी टी20 मैच में 200 रनों की पार्टनरशिप हुई. इसमें एक बल्लेबाज ने तो शतक जमाया लेकिन दूसरा सिर्फ 2 रन से चूक गया.

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है, जिसके पहले मैच में टीम इंडिया ने आसानी से जीत भी दर्ज कर ली. अब रविवार को दूसरा मैच होगा, जिसमें विराट कोहली की वापसी होगी. फिलहाल क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा सिर्फ इसको लेकर ही हो रही है. लेकिन भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज के अलावा साउथ अफ्रीका में भी टी20 का एक्शन चल रहा है, जहां SA20 लीग के मुकाबले शुरू हो गए हैं. इसके चौथे ही मैच में एक सनसनीखेज शतक देखने को मिल गया.

जोहानसबर्ग के वांडरर्स मैदान में ठीक एक महीने पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बेहतरीन शतक जमाया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में सूर्या ने 56 गेंदों में 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उसी मैदान पर 30 दिनों के बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने तहलका मचा दिया और सूर्या से भी तेज शतक जड़ दिया.

सूर्या से भी तेज शतक

जोहानसबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए MI केपटाउन के ओपनर्स, रासी वैन डर डुसैं और रायन रिकलटन ने आतिशी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया.वैन डर डुसैं ने इस दौरान विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस को खुश कर दिया. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने इसी मैदान पर सूर्यकुमार यादव के शतक से भी तेज रफ्तार से सेंचुरी ठोक दी. वैन डर डुसैं ने सिर्फ 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो टी20 क्रिकेट में उनके करियर का चौथा शतक है. वो आखिरकार 104 रन (50 गेंद) बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में रासी ने 9 चौके और 6 छक्के उड़ाए.

मिलकर बनाया रिकॉर्ड

दूसरी ओर रिकलटन अपने शतक के बेहद करीब आकर चूक गए. उन्होंने 49 गेंदों में 98 रन बनाए. रिकलटन ने इस पारी में 6 चौके और 8 शानदार छक्के कूटे. रिकलटन अगर 2 रन और बना लेते तो ये उनके टी20 करियर का पहला शतक हो जाता है लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्हें नांद्रे बर्गर ने आउट किया. हालांकि, ये रिकलटन के टी20 करियर का सबसे बड़ा स्कोर जरूर है. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 15.3 ओवरों में 200 रनों की साझेदारी कर डाली. ये पहली बार है कि जब साउथ अफ्रीका में खेले गए किसी भी टी20 मैच में 200 रनों की पार्टनरशिप हुई हो. इन दोनों की पारियों की मदद से MI ने 243 रनों का बड़ा स्कोर पोस्ट किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *