CES 2024: Sony-Honda के नए ईवी ब्रांड Afeela से उठा पर्दा, जानें इस कार में क्या है खास?

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी Sony (सोनी) और प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Honda (होंडा) की जॉइन्ट वेंचर कंपनी Sony Honda Mobility (सोनी होंडा मोबिलिटी) ने संयुक्त रूप से Afeela इलेक्ट्रिक वाहन को पेश कर दिया है।

ज्वाइंट वेंचर कंपनी के सीईओ यासुहाइड मिजुनो ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2024 में इस ईवी से पर्दा उठाया है। बता दें कि अमेरिका के लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 का आयोजन किया जा रहा है।

Afeela इलेक्ट्रिक सेडान की बैटरी और मोटर की बात करें तो इस अत्याधुनिक कार को पावर देने वाली दो इलेक्ट्रिक मोटरें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ी गई हैं। ये दोनों इलेक्ट्रिक मोटर 241 बीएचपी की पावर पैदा कर सकती हैं, यानी कार का कुल पावर आउटपुट 482 बीएचपी है

इन इलेक्ट्रिक मोटरों को पावर देने के लिए एक 91kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इस ईवी में 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर और 11 किलोवाट लेवल 2 चार्जिंग क्षमता होने की पुष्टि भी की गई है। हालांकि सोनी होंडा ने अभी तक पावरट्रेन की ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।

हालांकि, कंपनी ने कंफर्म किया कि फ्रंट में डबल-विशबोन सस्पेंशन और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ रियर में मल्टी-लिंक सस्पेंशन होगा। CES 2023 में शोकेस की गई तुलना में नई म कार में कुछ महत्वपूर्ण डिज़ाइन अपडेट देखने को मिल रहे हैं।

Afeela EV में अपडेटेड फ्रंट बम्पर और डिजिटल डिस्प्ले में स्लीक हेडलैंप को शामिल किया गया हैं। इसके अलावा रियर बंपर और टेललाइट्स को भी अपडेट किया गया है। साथ ही अब इसकी लंबाई में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *