Chai Vikas Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, राज्य सरकार दे रही 50 फीसदी सब्सिडी
चाय उत्पादक (Tea Cultivation) टॉप देशों में भारत शामिल है. भारत में जितना चाय का उत्पादन होता है उतनी ही यहां खपत भी होती है. दुनिया में चाय खूब पसंद की जाती है. चाय बनाने के लिए उपयोग में आने वाली पत्ती की खेती (Tea Farming) की जाती है.
बजट 2024 का टेक्नोलॉजी सेक्टर पर क्या होगा असर? जानने के लिए क्लिक करें
भारत में वैसे तो चाय उत्पादक प्रमुख राज्यों में असम, त्रिपुरा, केरल, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य है. लेकिन अब अन्य राज्यों ने भी चाय की खेती शुरू कर दी है.
ऐसे ही बिहार सरकार अपने राज्य में चाय की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित (subsidy on Tea Farming) करने के लिए चाय किसान योजना (Chai Vikas Yojana) लेकर आई है.
किसानों को मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी
बिहार सरकार किसानों की मदद के लिए उन्हें 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है. इसके साथ ही किसानों को चाय की खेती के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. किसानों को 75:25 के रेश्यो में सब्सिडी दी जाने की बात कही गई.
जिसमें पहले साल 75 प्रतिशत की राशि दी जा रही है. जिसके बाद लगाए गए चाय के पौधों में से अगले साल 90 प्रतिशत पौधों के जीवित रहने पर प्रति हेक्टेयर 25% राशि का भुगतान किया जाएगा.
कितनी होगी लागत
चाय की खेती के लिए बिहार सरकार ने खाका तैयार किया है. जिसमें प्रति हेक्टेयर प्रति यूनिट लागत 4.94 लाख रुपये नए क्षेत्र के विकास के लिए लगेंगे.
जिसमें से पचास फीसदी राशि सरकार देगी. जो लगभग 2.47 लाख रुपये होंगे. अभी बिहार के किशनगढ़ इलाकें में बड़े तौर पर चाय की खेती की जा रही है.
योजना के लिए कैसे करें आवेदन
बिहार सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बिहार सरकार उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाईट https://horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा.
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन करें का विकल्प सामने आएगा. जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म आ जाएगा. फॉर्म में सभी जरूरी जानकारियां भरें.