Champions Trophy के लिए चालबाजी दिखा रहा पाकिस्तान, BCCI से कर डाली अजीब डिमांड

एशिया कप को लेकर 2023 में जो बवाल हुआ था, वही अब एक बार फिर होने लगा है. एक बार फिर पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट को लेकर पीसीबी और बीसीसीआई आमने-सामने हैं. पाकिस्तान में फरवरी-मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है लेकिन एक बार फिर टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने का मुद्दा गर्म हो चुका है. पिछले साल एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था और वही स्थिति इस बार भी बनी हुई है. लगातार दूसरे अहम टूर्नामेंट की पूरी मेजबानी हाथ से जाती हुई देख रही पीसीबी ने अब एक नई तिकड़म का सहारा लिया है और बीसीसीआई से लिखित में जवाब मांग लिया है.
PCB ने की BCCI से डिमांड
पिछले साल एशिया कप के दौरान भी टीम इंडिया को भेजने से मना कर दिया गया था, जिसके कारण टीम इंडिया के मैच श्रीलंका में खेले गए थे. इस बार भी यही स्थिति बनी हुई है और टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है. पाकिस्तान में 28 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है और इसलिए पीसीबी इसे पूरी तरह अपने पास रखने के लिए जोर लगा रही है. इसलिए अब उसने एक नई चाल चली है और भारतीय बोर्ड से अलग तरह की डिमांड कर दी है.
पीटीआई की एक रिपोर्ट में पाकिस्तानी बोर्ड के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पीसीबी ने बीसीसीआई से कहा है कि अगर वो सुरक्षा कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को नहीं भेजना चाहती है तो उसे भारत सरकार के इस आदेश को लिखित में लेकर आईसीसी को भेजना होगा. पीसीबी इस बात पर अड़ी है कि बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान आने के प्लान के बारे में 5-6 महीने पहले ही आईसीसी को जानकारी दे दे.
2008 से नहीं किया पाकिस्तान दौरा
भारतीय टीम 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान नहीं गई है, जिसकी सबसे बड़ी वजह दोनों देशों के बिगड़े हुए संबंध हैं. पाकिस्तान की ओर से भारत में लगातार आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन और अंजाम देने के कारण दोनों देशों के बीच बाइलेटरल क्रिकेट पूरी तरह से रुक चुका है और सिर्फ वर्ल्ड कप या एशिया कप में ही दोनों टीमें टकराती हैं. हालांकि, इस दौरान पाकिस्तानी टीम 3-4 बार भारत में क्रिकेट खेलने आ चुकी है लेकिन टीम इंडिया ने राजनीतिक कारणों और सुरक्षा व्यवस्था के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *