Char Dham Yatra 2024: सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ के लिए, 2 दिन में 5 लाख का आंकड़ा पार
Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड स्थित चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. बुधवार यानी आज रजिस्ट्रेशन का तीसरा दिन है. पहले दो दिनों में चारधाम के लिए श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड तोड़ पंजीकरण कराया है.
सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए कराया है. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि चारधाम यात्रा के लिए पिछली बार की तरह ही इस बार भी श्रद्धालुओं में कितना उत्साह है.
2 दिन में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा के लिए दो दिन में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है.पहले दिन 2.50 लाख पंजीकरण का रिकॉर्ड बना था. दूसरे दिन यह आंकड़ा पांच लाख से पार चला गया है और आज तीसरा दिन है और तेजी से श्रद्धालु पंजीकरण करा रहे हैं. दो दिनों में केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण की संख्या 1.73 लाख से अधिक हो गई है. वहीं, बदरीनाथ के लिए 1.48 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं. गंगोत्री धाम के लिए 94950 और यमुनोत्री के लिए 93136 व हेमकुंड साहिब के लिए 6133 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
10 मई से शुरू है चारधाम यात्रा, बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को खुलेंगे
इस बार चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होगी. 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट विधि विधान से खुलेंगे. इसी दिन बाबा केदार के कपाट भी खुलेंगे. जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे. ऐसे में दो दिनों में चारधाम के लिए 5.16 लाख से अधिक तीर्थयात्रियां का पंजीकरण हो चुका है. पिछले साल 56 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की थी. इस बार यह रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है. पिछली बार की तरह ही इस बार भी बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा नहीं कर पाएगा. श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है.