Chardham Yatra : चारधाम यात्रा के लिए 5 दिन में 10.66 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

Chardham Yatra : चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के पंजीकरण का आंकड़ा पांच दिन के भीतर 10.66 लाख को पार कर गया है। शुक्रवार को 1.59 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। सबसे अधिक केदारनाथ के लिए 3.52 लाख ने पंजीकरण कराया।

शुक्रवार को भी केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 53721 श्रद्धालुओं ने यात्रा को लेकर पंजीकरण कराया। इसके बाद बद्रीनाथ धाम के लिए 45420 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। यमुनोत्री धाम के लिए 27760 और गंगोत्री धाम के लिए 29777 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया।

अभी तक चार धाम यात्रा के लिए कुल 1066157 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। सबसे अधिक वेब पोर्टल के जरिये 832705 श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। दूसरे नंबर पर श्रद्धालुओं ने मोबाइल ऐप के जरिये 137649 पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया। वॉट्सऐप नंबर के जरिये 95803 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया।

बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 12 मई को खुलेंगे

गौरतलब है कि, इस बार उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए 12 मई को सुबह छह बजे खोले जाएंगे।यह मंदिर 10,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है। यह मंदिर हर साल सर्दियों के दौरान बंद रहता है क्योंकि यह बर्फ से ढक जाता है। बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख के ऐलान के साथ ही हर साल इसकी यात्रा की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। बता दें कि, बीते कुछ सालों में चारधाम यात्रा के लिए आने वाले भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इस वर्ष और भी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के इस पावन तीर्थयात्रा के लिए आने की संभावना जताई जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *