Cheapest Drone Camera: इससे सस्ता नहीं मिलेगा ड्रोन! यहां मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक है तो ये ड्रोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये ड्रोन आपकी सोच से भी ज्यादा सस्ता है. इसके बॉक्स में आपको ड्रोन, रिमोट, गार्ड्स और और एक बैटरी मिलती है. बटन दबाते ही ये ड्रोन स्टार्ट हो जाता है. इसके लिए आपको पहले अपने फोन में ऐप डाउनलोड करना होगा. यहां पर इस ड्रोन के बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.
सस्ता ड्रोन कैमरा
इसके बाद फोन को रिमोट से अटैच करें अब आप उड़ने के लिए तैयार है. हालांकि ये प्राइस में कम है तो इसकी कैमरा क्वालिटी इतनी ज्यादा अच्छी नहीं होगी, ये 4-5 फ्लोर तक उड़ सकता है लेकिन इसके बाद इसका सिग्नल लॉस्ट हो सकता है. ये आपको अमेजन पर 1,699 रुपये में मिल रहा है. ये क्नालिटी वाइज तो नहीं लेकिन मस्ती के लिए बढ़िया ऑप्शन है.
SHRUNKHALA ड्रोन कैमरा
वैसे इस ड्रोन कैमरा की ओरिजनल कीमत 2,599 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 39 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,598 रुपये में खरीद सकते हैं. इसक डिजाइन फोल्डेबल है, वाईफाई कनेक्टिविटी और ऐप से कनेक्ट हो सकता है. इसे उड़ाने के लिए एक बटन और नीचे लाने के लिए भी एक बटन दबाना पड़ेगा. बस इसके बाद एक क्लिक में ड्रोन ऊपर और एक क्लिक में ड्रोन नीचे आ जाएगा. ये लाइव वीडियो कैप्चर कर सकता है और और हेडशॉट ले सकता है.
बढ़िया गिफ्ट ऑप्शन
अगर आपका कोई दोस्त या भाई-बहन फोटो-वीडियोग्राफी सीख रहा है तो ये उसके शुरुआती करीयर के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये बेसिक इस्तेमाल के लिए ड्रोन कंट्रोल करना सीखने के लिए भी मददगार साबित हो सकता है. इससे जब भी आप महंगा और बढ़िया क्वालिटी वाला ड्रोन खरीदेंगे तो नुकसान के चांस कम होंगे और बेहतर तरीके से उसे कंट्रोल कर पाएंगे. जैसा कि ऊपर बताया ये आपके बेसिक यूज और मस्ती के लिए अच्छा प्रोडक्ट है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *