Cheapest DSLR Camera: ये हैं सबसे सस्ते डीएसएलआर कैमरा, फोटो आएगी हिरोइन जैसी
अगर आपको फोटो-वीडियोग्राफी का शौक है या फोटोग्राफी की शुरुआत कर रहे हं तो ये कैमरा बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. ये कैमरा आपकी एक से बढ़कर एक फोटो-वीडियो क्लिक कर सकते हैं. इनमें आपको कई सारे सेटिंग मोड, फीचर्स मिलते हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे कैमरा के बारे में बताएंगे जो इन दिनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट के साथ सस्ते में मिल रहे हैं. इन्हें खरीदने के लिए आपको कहीं इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप घर बैठे ऑनलाइन कैमरा की डिलीवरी करा सकते हैं. डिस्काउंट पर मिलने वाले कैमरा में कैनन, निकोन, पेनासोनिक और सोनी के कैमरा शामिल हैं. ये आपको बजट कीमत में मिल रहे हैं.
Canon sony and nikon panasonic
ये कैमरा आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बेहतरीन डिस्काउंट पर मिल रहा है. ये कैमरा शुरुआती फोटो-वीडियोग्राफी करीयर के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इसे आप डिस्काउंट के साथ मात्र 30,990 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप चाहें तो प्लेटफॉर्म आपको इसे नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीदने का मौका दे रहा है. इसमें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से ईएमआई प्लान ले सकते हैं.
SONY Alpha Mirrorless Camera
सोनी का SONY Alpha ILCE-6600M APS-C मिररलेस कैमरा आपको थोड़ा महंगा लग सकता है. लेकिन ये कैमरा आपको फोटो-वीडियो में शिकायत का मौका नहीं दे सकता है. अगर आपको प्रोफेशनल फोटो-वीडियोग्राफी आती है तो ये ऑप्शन अच्छा हो सकता है. वैसे इस कैमरा की ओरिजनल कीमत 1,60,990 रुपये है लेकिन आप इसे फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट के साथ 95,990 रुपये में मिल रहा है. इस कैमरा को भी आप ईएमआई पर खरीद सकते हैं.
NIKON D7500 DSLR Camera
निकोन का ये कैमरा बेहतरीन कैमरा में से एक है, ये कैमरा भी आपको बाकी ऊपर के कैमरा की तरह काफी कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है. इसे आप डिस्काउंट के साथ केवल 75,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
Panasonic Camera
अगर आप ऊपर बताए कैमरा के अलावा दूसरी ब्रांड के कैमरा की तरफ जाना चाहते हैं, तो पैनासोनिक के कैमरा भी काफी अच्छे साबित हो सकते हैं. इस कैमरा को आप डिस्काउंट के साथ केवल 47,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये सभी कीमत और डिस्काउंट हर दिन अलग-अलग हो सकते हैं. इनमें समय के साथ बदलाव संभव है, ऑर्डर करने से पहले एक बार रेटिंग, रिव्यू और कीमत वगैहर सब चेक कर लें.