Cheapest sunroof cars : Sunroof वाली इन कारों में मिल रहे है ये 8 बेस्ट ऑप्शन, जानें प्राइज और फीचर्स
कुछ साल पहले तक सनरूफ फीचर सिर्फ महंगी लग्जरी कारों में ही देखने को मिलता था। लेकिन अब यह फीचर बजट सेगमेंट की कारों में भी आने लगा है। अब वो बात अलग है कि इंडिया में ज्यादातर लोगों को सनरूफ का इस्तेमाल करना ही नहीं आता। खैर, अगर आपका बजट 10 लाख रुपये है और आप एक सनरूफ वाली कार की तलाश में हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं।
Tata Altroz
टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज एक शानदार प्रीमियम हैचबैक कार है जिसमें आपको लाजवाब स्पेस मिलता है। डिजाइन के मामले में भी यह अच्छी लगती है। टाटा अल्ट्रोज में आपको सनरूफ फीचर मिलता है। इसके सनरूफ वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.44 लाख रुपये से शुरू होती है।
Kia Sonet
किआ सॉनेट अब नए फेसलिफ्ट में आ चुकी है। इसका डिजाइन बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करता। इसकी अपील कमजोर नज़र आती है। Sonet के HTE (O) MT पेट्रोल वेरिएंट में आपको सनरूफ फीचर मिलता है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये है।
Hyundai Exter
हुंडई एक्सटर ने भारत में तेजी से रफ़्तार पकड़ी है। इसे आप वैल्यू फॉर मनी कॉम्पैक्ट एसयूवी भी कह सकते हैं। एक्सटर के एसएक्स एमटी पेट्रोल वेरिएंट में सनरूफ फीचर मिलता है। इस वेरिएंट की एक्स-शो रूम कीमत 8.23 लाख रुपये से शुरू होती है।
Tata Punch
टाटा मोटर्स की पंच भले ही बिकी में इस समय टॉप पर है और सेफ्टी के मामले में यह एक अच्छी कार भी है लेकिन यह अब तक की सबसे ख़राब डिजाइन वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। यह सिर्फ सेफ्टी के दम पर बिकती है। पंच के एएमटी पेट्रोल वेरिएंट से सनरूफ फीचर मिलता है जिसकी कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है।
Hyundai i20
हुंडई आई 20 अपने सेगमेंट की सबसे प्रीमियम और शानदार हैचबैक कार है। इस कार के स्पोर्ट्ज (O) एमटी पेट्रोल वेरिएंट के साथ ये सनरूफ फीचर मिलता है। इसकी कीमत 8.72 लाख रुपये से शुरू होती है।