Cheque Guidelines: चेक के कॉर्नर पर क्यों खींची जाती है दो लकीरें, अधिकतर लोगों को नहीं है पता
किसी भी तरह के समय जिसके नाम पैसा ट्रांसफर (Cash Transfer) करना है उसके नाम के साथ-साथ बैंक अकाउंट नंबर (bank Account Number) भी डालना चाहिए। ऐसे में पैसा उल्लिखित बैंक अकाउंट के अलावा किसी अन्य अकांउट में क्रेडिट (Credit account) नहीं होगा।
ए/सी आदाता (A/C Payee)
चेक के बायीं ओर कॉर्नर पर खींचीं गई दो लाइन का मतलब होता है अकाउंट पेयी ओनली (Cheque pay only) यानी अकाउंट में भरा हुआ अमाउंट सिर्फ उसी व्यक्ति को प्राप्त हो, जिसके नाम से चेक काटा गया है।
कई बार लोग चेक पर खींचीं गई इन लाइनों के बीच में Account Payee या A/C Payee लिख भी देते हैं। अकाउंट पेयी चेक को कोई अन्य व्यक्ति कैश नहीं करवा सकता।
सिर्फ उसी व्यक्ति के अकाउंट (Bank Account) में चेक में भरा गया अमाउंट ट्रांसफर किया जाएगा, जिसके नाम पर चेक काटा गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि चेक खोने की स्थिति में कोई जालसाज खुद को टार्गेट पर्सन बताकर उसके बदले कैश नहीं ले सकता है।
चेक पृष्ठांकन (Cheque Endorsement)
अगर चेक के कोनों पर खींचीं गई लाइनों के बीच में A/C Payee न लिखा जाए, तो इस चेक को क्रॉस्ड चेक कहा जाता है। क्रॉस्ड चेक के पीछे साइन करके Cheque Endorsing की मदद ली जा सकती है। लेकिन अकाउंट पेयी लिखने के बाद चेक को Endorse नहीं किया जा सकता।
कब पड़ती है इसकी जरूरत
दरअसल अगर चेक का पेयी बैंक जाने की स्थिति में न हो, तो वो किसी दूसरे व्यक्ति को भी पैसा पाने के लिए अधिकृत कर सकता है। इस प्रक्रिया को Cheque Endorsement कहा जाता है और इस चेक को एन्डोर्सड चेक कहते हैं।
जब चेक को Endorse किया जाता है तो इसके पीछे साइन (Cheque lines) करके देना जरूरी होता है। इस स्थिति में चेक की मदद से पैसे प्राप्त करने वाला व्यक्ति उन पैसों को किसी अन्य अकाउंट में भी ट्रांसफर करवा सकता है।